जयपुर. राजधानी जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने 33 लाख की लूट की वारदात के मास्टरमाइंड इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. विद्याधर नगर थाना पुलिस ने डीएसटी नॉर्थ और डीएसटी वेस्ट टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी संदीप सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी पर 15000 रुपए का इनाम घोषित था. बदमाशों ने पीड़ित की आंखों में मिर्च डालकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी के कब्जे से 10 लाख रुपए और एक थार गाड़ी बरामद की गई है. पुलिस ने लूट की राशि में से अब तक 22 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं.
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक 1 मार्च, 2024 को विद्याधर नगर थाना इलाके में पीड़ित गर्व खंडेलवाल के साथ मारपीट कर और आंखों में मिर्ची डालकर 33 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर ले जाने की वारदात हुई थी. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. वारदात को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ द्वितीय बजरंग सिंह शेखावत और एसीपी शास्त्री नगर भोपाल सिंह भाटी के निर्देशन में विद्याधर नगर थाना अधिकारी राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले. अज्ञात आरोपियों की पहचान करके गिरफ्तारी के प्रयास किए गए. पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था. जिनसे लूट की राशि 12 लाख रुपए बरामद की गई थी. घटना का मास्टरमाइंड संदीप सिंह फरार था. संदीप सिंह की गिरफ्तारी के लिए 15000 रुपए के इनाम की घोषणा की गई. पुलिस की स्पेशल टीम ने रविवार को वारदात के मास्टरमाइंड संदीप सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की कब्जे से लूटी गई राशि 10 लाख रुपए बरामद की गई है.
इसे भी पढ़ें - फर्जी पुलिस ने झांसा देकर बुजुर्ग महिलाओं से छीने गहने, 45 मिनट में जयपुर में 4 मामले आए सामने
आरोपी ने लूट की राशि में से पहले अपने दोस्त के नाम से मोडिफाइड थार गाड़ी का कर्ज चुकाया था. लूटी हुई राशि वाहनों के लिए खुर्द बुर्द कर दी थी. आरोपी की थार गाड़ी को जब्त किया गया है. लूट के मामले में अब तक 22 लाख रुपए बरामद किए जा चुके हैं. शेष राशि बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.