रोहतास: बिहार के रोहतास में पुलिस की स्पेशल टीम ने एल एंड टी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुए लूटकांड मामले का उद्भेदन किया है. साथ ही मामले में फरार चल रहे मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया है. साजिशकर्ता की पहचान काराकाट के अमरथा निवासी कुख्यात अपराधी सरयू पासवान के रूप में की गई है. वहीं, पुलिस ने कुख्यात की गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली है.
कई थानों में केस दर्ज: मामले को लेकर सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी सरयू पासवान काराकाट का रहने वाला है. उसके विरुद्ध जिले के काराकाट, नासरीगंज, डेहरी नौहट्टा सहित कई थानों में लूटपाट के केस दर्ज है. पुलिस को कई दिनों से इसकी तलाश थी. इसके पकड़े जाने से कई कांडों का उद्भेदन होगा.
10 सितंबर को की थी लूट: बता दें कि पिछले साल 10 सितंबर को एल एंड टी फाईनेंस कम्पनी के फील्ड ऑफिसर पवन कुमार जो मौलाबाग भोजपुर का रहने वाला था, वह अकोढ़ीगोला से समूह लोन का कलेक्शन कर 46 हजार रुपए लेकर नोखा की तरफ आ रहा था. तभी नोखा राजपुर रोड में दूध फैक्ट्री के समीप दिनदहाड़े बाइक सवार तीन लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर उससे रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद थाने में आवेदन किया गया था.
दो अपराधी पहले ही दबोचे गए: इधर, एसडीपीओ ने बताया कि मामले में पहले ही दो अपराधी अरमान हाशमी तथा संतोष पासवान को बांक अकोढ़ी गोला से गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों अपराधियों द्वारा अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए सरयू पासवान सहित अन्य अपराधियों के भी घटना में शामिल होने की बात बताई गई थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था.
"लूट कांड के आरोपी सरयू पासवान उर्फ बुढ़वा को काराकट से गिरफ्तार किया गया है. यह लोग एक गिरोह बनाकर सुनसान जगहों पर बाइक सवार को लूटते थे. साथ ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते थे. ऐसे में हमारी स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की है." - दिलीप कुमार, सदर एसडीपीओ, सासाराम
इसे भी पढ़े- गोपालगंज पुलिस ने CSP लूटकांड का किया पर्दाफाश, लूटी गई मोबाइल और कैश के साथ 2 गिरफ्तार