ETV Bharat / state

दिल्ली में नहीं थम रहा आग का तांडव, वसंत विहार की एक दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर - FIRE IN VASANT VIHAR SHOP - FIRE IN VASANT VIHAR SHOP

FIRE IN VASANT VIHAR SHOP: राजधानी में गर्मी और शॉर्ट सर्किट से आग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. बुधवार शाम चांदनी चौक के मारवाड़ी कटरा बाजार आग से ध्वस्त हो गया तो, वहीं शनिवार को वसंत विहार की एक दुकान में आग लगने की खबर ने हड़कंप मचा दिया. दमकल विभाग की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पाया गया.

वसंत विहार की एक दुकान में लगी भीषण आग
वसंत विहार की एक दुकान में लगी भीषण आग (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 15, 2024, 9:31 AM IST

Updated : Jun 15, 2024, 12:48 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले कई दिनों में दिल्ली में आग लगने की दर्जनों घटनाएं देखने को मिली है. दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक बार फिर आग की घटना सामने आई है. जहां वसंत विहार में एक दुकान में आग लग गई घटना शनिवार सुबह करीब 5 से 6 बजे की है. आग लगने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस पहुंची आग इतनी भयानक थी कि देखते-देखते एक दुकान से दूसरी दुकान तक पहुंच कर लगभग पांच दुकानों तक पहुंच गई.

वसंत विहार की एक दुकान में लगी भीषण आग (SOURCE: ETV BHARAT)

आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर लगी थी जिसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं इस पूरे घटनाक्रम में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

दिल्ली फायर सर्विस डीजी अतुल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि वसंत विहार मार्केट के एक शॉप में आग लगने की सूचना हमें प्राप्त हुई 5:00 के दौरान आग लगी थी जानकारी मिलते ही तुरंत फायर की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हालांकि आग बुझ चुकी है लेकिन कूलिंग का काम अभी भी जारी है.

फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग की सूचना शनिवार सुबह करीब 5 बजकर 8 मिनट पर दमकल विभाग को मिली. जिसमें बताया कि आज सी ब्लॉक वसंत विहार की एक शॉप में लगी है मामले की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग की गंभीरता को देखते हुए 10 दमकल की गाड़ी बुलाई गई. आग इमारत के भूतल में और प्रथम तल पर स्थित 5 दुकानों में लगी थी इमारत का कुल क्षेत्रफल 200 वर्ग मीटर था दमकल कर्मियों की सूझबूझ और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

वहीं इस पूरे घटनाक्रम में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है इस घटना से दुकान के मालिक को कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन आग के बुझने के बाद ही लगाया जा सकेगा आपको बता दें कि भीषण गर्मी के बीच देश में आग लगने के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही दिल्ली के चांदनी चौक में आग लग गई थी और यह लगभग 50 दुकानों तक फैल गई थी इस आगजनी से करोड़ों रुपये का नुकसान भी हुआ था.

ये भी पढ़ें- 50 फीट तक उठीं लपटें, 40 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बुझाई आग, जानिए- चांदनी चौक में लगी भीषण आग से कितना हुआ नुकसान?

ये भी पढ़ें- चांदनी चौक के दुकानदारों का छलका दर्द, कहा- आग में सब बर्बाद हो गया

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले कई दिनों में दिल्ली में आग लगने की दर्जनों घटनाएं देखने को मिली है. दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक बार फिर आग की घटना सामने आई है. जहां वसंत विहार में एक दुकान में आग लग गई घटना शनिवार सुबह करीब 5 से 6 बजे की है. आग लगने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस पहुंची आग इतनी भयानक थी कि देखते-देखते एक दुकान से दूसरी दुकान तक पहुंच कर लगभग पांच दुकानों तक पहुंच गई.

वसंत विहार की एक दुकान में लगी भीषण आग (SOURCE: ETV BHARAT)

आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर लगी थी जिसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं इस पूरे घटनाक्रम में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

दिल्ली फायर सर्विस डीजी अतुल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि वसंत विहार मार्केट के एक शॉप में आग लगने की सूचना हमें प्राप्त हुई 5:00 के दौरान आग लगी थी जानकारी मिलते ही तुरंत फायर की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हालांकि आग बुझ चुकी है लेकिन कूलिंग का काम अभी भी जारी है.

फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग की सूचना शनिवार सुबह करीब 5 बजकर 8 मिनट पर दमकल विभाग को मिली. जिसमें बताया कि आज सी ब्लॉक वसंत विहार की एक शॉप में लगी है मामले की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग की गंभीरता को देखते हुए 10 दमकल की गाड़ी बुलाई गई. आग इमारत के भूतल में और प्रथम तल पर स्थित 5 दुकानों में लगी थी इमारत का कुल क्षेत्रफल 200 वर्ग मीटर था दमकल कर्मियों की सूझबूझ और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

वहीं इस पूरे घटनाक्रम में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है इस घटना से दुकान के मालिक को कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन आग के बुझने के बाद ही लगाया जा सकेगा आपको बता दें कि भीषण गर्मी के बीच देश में आग लगने के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही दिल्ली के चांदनी चौक में आग लग गई थी और यह लगभग 50 दुकानों तक फैल गई थी इस आगजनी से करोड़ों रुपये का नुकसान भी हुआ था.

ये भी पढ़ें- 50 फीट तक उठीं लपटें, 40 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बुझाई आग, जानिए- चांदनी चौक में लगी भीषण आग से कितना हुआ नुकसान?

ये भी पढ़ें- चांदनी चौक के दुकानदारों का छलका दर्द, कहा- आग में सब बर्बाद हो गया

Last Updated : Jun 15, 2024, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.