विकासनगर: सहसपुर स्थित स्क्रैप के गोदाम में लगी भीषण आग आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. गोदाम के चौकीदार ने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद 4 फायर वाहनों से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
थाना सैदपुर स्थित इंद्रपुरी गैस गोदाम के पीछे स्थित कबाड़ के गोदाम में शुक्रवार को आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा गोदाम धूं धू कर जलने लगा. देखते ही देखते पूरा कबाड़ का गोदाम आग की लपटों से घिर गया. जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. पास ही गैस गोदाम होने से लोग सहम गये. आनन फानन में फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई.
मौके पर पंहुची फायर बिग्रेड की चार गाड़ियों ने पानी की बौछार कर चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. आग लगने की सूचना चौकीदार ने गोदाम मालिक को दी. वाहिद ने बताया आग लगने ट्रक, रजाई गददे् , स्क्रैप का काफी सामान सब जलकर राख हो गया है.
अग्नि शमन केंद्र के हवलदार सोवरन सिंह ने बताया आग लगने की सूचना पर बिना देर किये फायर की तीन गाड़िया भेजी गई. एक गाड़ी विकासनगर से भेजी गई. आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
पढ़ें- रुड़की में एक घर में लगी भीषण आग, अंदर फंसी दो महिलाओं की पुलिस ने बचाई जान - House fire in Roorkee