ETV Bharat / state

चूरू : हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान राख - Churu handicraft factory fired

चूरू के मेहरासर चचेरा गांव में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में रखा करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया. चूरू, रतनगढ़ और श्री डूंगरगढ़ से दमकल आई जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Churu handicraft factory fired
हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 19, 2024, 12:34 PM IST

हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग

चूरू. जिले के सरदार शहर के मेहरासर चचेरा गांव में अज्ञात कारणों के चलते एक फर्नीचर हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री का करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि आग के बाद फैक्ट्री के ऊपरी हिस्से में रह रहे परिवार के 4 सदस्यों को समय रहते सकुशल बाहर निकाल लिया गया, अन्यथा बड़ी दुर्घटना में सामने आ सकती थी. सूचना पर सरदारशहर की दो व रतनगढ़ की एक दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

बता दें कि श्री श्याम फर्नीचर फैक्ट्री मेगा हाईवे पर स्थित है, जिसके चलते मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और फैक्ट्री में केमिकल रखा होने के कारण आग बार-बार भभक रही हैं, जिसको देखते हुए तारानगर चूरू और श्री डूंगरगढ़ से भी दमकल को बुलाया गया है.

इसे भी पढ़ें : ये रहस्यमयी आग अब तक ले चुकी है 3 जान ? पुलिस करेगी वैज्ञानिक पद्धति से जांच

हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री 2 मंजिला होने के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, सूचना पर पुलिस और एसडीएम मीनू वर्मा, सभापति राजकरण चौधरी भी मौके पर पहुंचे. आग लगने के कारण लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका है. आग के चलते फैक्ट्री भी दरककर गिरने लगी, जिसके चलते प्रशासन फैक्ट्री के आस-पास किसी को नहीं जाने दे रहा है.

हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग

चूरू. जिले के सरदार शहर के मेहरासर चचेरा गांव में अज्ञात कारणों के चलते एक फर्नीचर हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री का करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि आग के बाद फैक्ट्री के ऊपरी हिस्से में रह रहे परिवार के 4 सदस्यों को समय रहते सकुशल बाहर निकाल लिया गया, अन्यथा बड़ी दुर्घटना में सामने आ सकती थी. सूचना पर सरदारशहर की दो व रतनगढ़ की एक दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

बता दें कि श्री श्याम फर्नीचर फैक्ट्री मेगा हाईवे पर स्थित है, जिसके चलते मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और फैक्ट्री में केमिकल रखा होने के कारण आग बार-बार भभक रही हैं, जिसको देखते हुए तारानगर चूरू और श्री डूंगरगढ़ से भी दमकल को बुलाया गया है.

इसे भी पढ़ें : ये रहस्यमयी आग अब तक ले चुकी है 3 जान ? पुलिस करेगी वैज्ञानिक पद्धति से जांच

हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री 2 मंजिला होने के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, सूचना पर पुलिस और एसडीएम मीनू वर्मा, सभापति राजकरण चौधरी भी मौके पर पहुंचे. आग लगने के कारण लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका है. आग के चलते फैक्ट्री भी दरककर गिरने लगी, जिसके चलते प्रशासन फैक्ट्री के आस-पास किसी को नहीं जाने दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.