लखनऊ: राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना इलाके के अयोध्या रोड पर स्थित स्वरूप केमिकल फैक्ट्री में सोमवार शाम करीब 7 बजे भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. चारों तरफ आग की ऊंची ऊंची लपटें दिखाई देने लगी. जिसको देखकर आस पास के लोगो में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई. लेकिन आग इतनी भीषण है कि अभी तक उस पर काबू नहीं पाया जा सका. घटना की सूचना मिलते ही विभूतिखण्ड एसीपी राधा रमण सिंह भी मौके पर पहुंच गये हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि, स्वरूप केमिकल फैक्ट्री के डायरेक्टर उमेश बाबू मिश्रा हैं और फैक्ट्री के मैनेजर वी के सिंह है. जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री के पैकिंग मटेरियल गोदाम में आग लगी है, जो कि विकराल रूप धारण कर चुकी है. कई दमकल विभाग की गाडियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलसा नहीं हो पाया है. मौके पर पहुंची पुलिस लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल करने में जुटी है.
एसीपी राधा रमन सिंह ने बताया कि स्वरूप केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर स्थानीय पुलिस तथा फायर की टीम पहुंची. पैकेजिंग मेटेरियल वाले गोदाम में आग लगी है, मौके पर दो फायर की गाड़ियां आग बुझाने का कार्य में लगातार जुटी है. 80 फीसदी से अधिक आग बुझ चुकी है, आग पर धीरे-धीरे काबू पाया जा रहा है. आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं है. जांच के बाद आग लगने का कारण पता चल सकेगा. जहां पर आग लगी है उसके आगे रिहायसी इलाका भी है. फिलहाल इस दुर्घटना में कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें: अवैध गैस रीफिलिंग: जूते-चप्पल और सिलिंडर की दुकान में भड़की आग, युवक घायल - illegal gas refilling