देवघर: रविवार देर शाम देवघर के टेकर स्टैंड स्थित बने साबुन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है.
बता दें कि आग की बढ़ती लपटों को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत फैक्ट्री मालिक को फोन किया. फैक्ट्री मालिक ने मौके पर पहुंचकर बंद फैक्ट्री को खोला तो उन्होंने देखा कि आग बढ़ती जा रही है. फैक्ट्री मालिक ने तुरंत अग्निशमन कार्यालय को सूचित किया. फोन करने के कुछ देर बाद ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई. कई घंटों की मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.
फैक्ट्री मालिक ने बताया कि आग कैसे लगी है, इसकी जानकारी अभी नहीं हो पायी है. लेकिन आग लगने की वजह से काफी नुकसान हुआ है. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि यदि समय पर फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंचती तो आसपास के कई और दुकानों को अपने आगोश में ले लेती.
स्थानीय लोग और फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि रविवार को फैक्ट्री बंद रहती है. इसीलिए ऐसा लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. हालांकि इसे लेकर जांच की जा रही है. फिलहाल आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और सभी ने फायर ब्रिगेड की टीम का धन्यवाद अदा किया.
ये भी पढ़ें: धनबाद एसएनएमएमसीएच में लगी आग, मरीजों और अस्पताल कर्मियों में मची अफरा-तफरी
ये भी पढ़ें: हजारीबाग में जीटी रोड पर हादसा, नदी में जा गिरा ट्रक, ड्राइवर और खलासी की जलकर मौत