जयपुर. राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में रविवार देर रात एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही विश्वकर्मा थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 15 दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगो के मुताबिक रविवार देर रात को विश्वकर्मा इलाके में 14 नंबर रोड पर केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग काफी भीषण रूप ले चुकी थी और आग की लपटें ऊंची-ऊंची दिखाई दे रही थी. चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया. आसपास के लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया. पुलिस ने आसपास से लोगों को दूर हटवाया.
पढ़ें : दौसा में बारातियों से भरी बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बारातियों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान
कुछ समय के लिए पावर सप्लाई को भी बंद करवाया गया. भीषण आग को देखकर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. एक के बाद एक 15 दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंची. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. आग आसपास की बिल्डिंग्स को भी चपेट में ले सकती थी. हालांकि, फैक्ट्री का समान और केमिकल जल गया. लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है.
विश्वकर्मा थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार के मुताबिक फैक्ट्री में केमिकल होने की वजह से आग जल्दी भभक गई. केमिकल में आग लगने से विकराल रूप ले लिया. सुरक्षा के लिहाज से आसपास से लोगों को दूर हटवा दिया गया था. आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है.