बिलासपुर: तोरवा में पटाखा गोदाम में आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई. धुएं के तेज गुबार और पटाखों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई. आस पास के लोगों को जबतक गोदाम में आग लगने की खबर मिलती, गोदाम आग की लपटों में बुरी तरह से घिर गया. जिस बिल्डिंग में पटाखा गोदाम था उसके आस पास कई और दुकान और बिल्डिंग थी. गोदाम मालिक ने आग की सूचना तुरंत फोन के जरिए फायर ब्रिगेड की टीम को दी. दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की चपेट में आने से गोदाम में रखा पटाखों का जखीरा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.
पटाखा गोदाम में लगी आग: तोरवा के जगमल चौक पर पटाखा गोदाम में आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. भीड़ भाड़ वाला इलाका होने के चलते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने मजमा लगाए लोगों को भी मौके से हटाया ताकि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके, किसी को नुकसान भी नहीं हो. दमकल की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. दमकल की टीम अगर समय पर नहीं पहुंचती तो आग का दायरा और बढ़ सकता है. पास में निजी बैंक का एटीएम भी था.
पटाखा गोदाम बनाने को लेकर हैं कड़े नियम: पटाखा गोदाम बनाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कड़े दिशा निर्देश हैं. पटाखा गोदाम को शहर से बाहर बनाना है. यहां तक की पटाखा दुकान भी रिहायशी इलाके से अलग होना चाहिए. दीपावली का त्योहार करीब है. ऐसे में पटाखा गोदाम में भारी मात्रा में पटाखा स्टॉक किया जाता है. जगमल चौक की घटना के बाद से प्रशासन भी गोदामों को लेकर सख्ती बरत सकता है.