नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 32 स्थित सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार को डंपिंग ग्राउंड में अचानक आग लाग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. मौके पर करीब आधा दर्जन फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं. आग किन कारणों से लगी है इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. आग बुझाने का काम किया जा रहा है.
नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 32 स्थित सिटी सेंटर मेट्रो के पास डंपिंग ग्राउंड बनाया गया है. जहां नोएडा के कूड़े को रखा जाता है. सोमवार को होली के दिन देर शाम किसी असामाजिक तत्व ने डंपिंग ग्राउंड में आग लगा दी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने की सूचना पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई . मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब 6 गाड़ियां आग बुझाने का लगातार काम कर रही हैं.
आग फैलने के चलते फायर कर्मियों को इसको बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. गनीमत है कि जिस एरिया में आग लगी है, वहां आसपास लोग नहीं रहते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि देर रात तक आज पर काबू पा लिया जाएगा. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. आग किसके द्वारा लगाई गई है इसकी जांच की जा रही है.
चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग की घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. डंपिंग ग्राउंड में कूडे़/घास के ढेर में आग लगी है, जिसे फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों की मदद से बुझाया जा रहा है. जल्द आग पर काबू पाने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के बूढ़पुर इलाके में वेयरहाउस में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार