नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक एक मकान की बेसमेंट में आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग बेसमेंट से पहले मंजिल पर पहुंच गई. आग का विकराल रूप देख लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची, जो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पा लिया. आग किन कारणों से लगी है इसकी जांच फायर कर्मियों द्वारा की जा रही है.
शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग: चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 26 स्थित A-15 सेक्टर 26 मकान के बेसमेंट में इलेक्ट्रिक पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई. फिलहाल, 3 गाड़ियों की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया हैं.
नुकसान का आकलन किया जा रहा: फायर अधिकारी ने बताया कि आग लगने के साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तत्काल मौके पर भेजी गई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के बाद घर में मौजूद लोग बाहर निकल चुके थे. वहीं एहतियात के तौर पर आसपास के घरों को खाली कर दिया गया था. आग पूरी तरह से बुझ गई है, आग में कितने का नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: