वैशाली : बिहार के वैशाली में यात्रियों से भरी से बस में अचानक आग लग गई. हालांकि बस में सवार यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस दौरान बस पूरी तरह से जल चुकी थी. घटना हाजीपुर में नई गंडक पुल के पास का बताया जा रहा है.
वैशाली में चलती बस जली : जिस बस में आग लगी वह बस पटना से यात्रियों को लेकर गोपालगंज जा रही थी. जैसे ही बस हाजीपुर से छपरा की तरफ बढ़ी वैसे ही नई गंडक पुल से पहले ही बस से धुंआ निकलने लगा. जिसके बाद बस चालक ने बस को रोक दिया और यात्री कूदकर भागने लगे. इसी बीच बस में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते बस. स्थानीय लोगों ने बताया कि बस में 50 से अधिक लोग थे और बस में गैस सिलेंडर भी था. जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन बस के कंडक्टर ने बताया कि बस में दस लोग ही सवार थे जो आग लगते ही बस से सुरक्षित निकल गए थे.
धू-धू कर जली बस : वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि किस तरीके से बस धू धू कर जल रही है. हालांकि, ज्यादातर यात्रियों ने अपने सामान को निकाल लिया था. बावजूद यात्रियों के छोटे-मोटे सामान भी बस में ही रह गए. बस पूरी तरह जल गया. बस जलने के वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक तरफ बस में आग लगी हुई है. दूसरी तरफ आने वाली गाड़ियों का आना जाना हो रहा है.
ये भी पढ़ें-