अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जिलें में शनिवार को एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप में अचानक आग लग गई. जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई. आग लगने की सूचना पर तत्काल पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. शहर के सासनी गेट थाना क्षेत्र के जयगंज इलाके की घटना है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जाता है. वहीं इस दौरान वहां मौजूद एक महिला भी आग की चपेट में आने से झुलस गई, जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. महिला की हालत फिलहाल स्थिर बताई जाती है.
दुकान संचालक हनी यादव का कहना है कि, उसकी इलेक्ट्रॉनिक सामान की शॉप थी. वह बाहर गया हुआ था उनकी मां घटना के समय ऊपर ही थी. तभी शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. काफी सामान था जो आग की चपेट में आने से जल गया, 20 से 25 मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ दुकान में रखी 5 लाख रुपए की नगदी भी थी जो जल गई.
वहीं मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड कर्मी सुनील सिंह ने बताया कि सासनी गेट थाने से थोड़ा आगे एक दुकान में आग में आग लगी थी. अशोक यादव का ये मकान नीचे कमर्शियल है और ऊपर दो फ्लोर रेजिडेंशियल है. इसके टॉप फ्लोर के एक कमरे में आग लगी है. तत्काल फायर स्टेशन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. बाद में दो और गाड़ियां भेजी गई.
ये भी पढ़ें:खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मची भगदड़, लोगों ने कूद कर बचाई जान