आगरा: ताजनगरी आगरा के कमला नगर क्षेत्र में सोमवार सुबह गारमेंट्स शोरूम में आग लग गई. आग की लपटें काफी ऊंची उठने लगीं. आग में बिल्डिंग के दूसरे और तीसरे पर परिवार फंस गया. चीख-पुकार मच गई. आग में फंसे लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हैं.
आगरा के कमला नगर अंतर्गत सेंट्रल बैंक रोड पर स्थित एक गारमेंट शोरूम में सोमवार सुबह आग लग गई. जिसमें दो परिवार बुरी तरह फंस गए. जैसे-जैसे आग की लपटें तेज होती जा रही थी, वैसे-वैसे बिल्डिंग से चीखने-चिल्लाने की आवाज और तेज आ रही थीं. लोग भयभीत हो गए.
शोरूम मालिक रमेश का परिवार दूसरे और तीसरे तल पर फंस गया था. क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल कमला नगर पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची कमला नगर पुलिस राहत बचाव कार्य में जुट गई. थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं.
दमकल कर्मी सड़क से बिल्डिंग की बालकनी में सीढ़ी लगाकर चढ़ गए. धीरे-धीरे बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित उतारा गया. इस मामलें में थाना कमला नगर प्रभारी निरीक्षक सोविन्द्र सिंह ने बताया कि घटना सुबह 9 से 9:30 के बीच की है.
पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची थी. गारमेंट शोरूम में आग लगने के पीछे मुख्यता शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका हैं. परिवार का फायर कर्मियों
ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. आग बुझाने के काम मे फायर ब्रिगेड जुटी हुई है. शोरूम में रखा सारा माल जल गया हैं. आग बुझने के बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः बारिश और ओलों से फसलों को भारी नुकसान, आज भी कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना