ETV Bharat / state

दिल्ली: गांधी नगर में कपड़ा कारोबारी के ऑफि‍स में घुसे नकाबपोश बदमाश, 5 लोगों को बनाया बंधक - Gandhi Nagar Robbery Case - GANDHI NAGAR ROBBERY CASE

शाहदरा जिले के गांधीनगर इलाके में चार नकाबपोश लड़कों ने एक गारमेंट ट्रेडिंग कारोबारी के ऑफिस में घूसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

कपड़ा कारोबारी के ऑफि‍स में घुसे नकाबपोश बदमाश
कपड़ा कारोबारी के ऑफि‍स में घुसे नकाबपोश बदमाश (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 18, 2024, 8:26 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 8:58 PM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिले के गांधीनगर इलाके में एक गारमेंट ट्रेडिंग कारोबारी के ऑफिस में घूसकर चार नकाबपोश लड़कों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने कारोबारी समेत चार अन्‍य लोगों को बंधक बनाकर डेढ़ लाख रुपए लिए और फरार हो गए. पीड़ित बिजनेसमैन की पहचान अभय अग्रवाल (48), राजेन्‍द्र नगर, साह‍िबाबाद के रूप में हुई है. पीड़ित का गांधीनगर की गुरुद्वारा वाली गली में कपड़ों का कारोबार है. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर इलाके में स्थित गारमेंट ट्रेडिंग के ऑफिस में कारोबारी अभय अग्रवाल के साथ उनके दफ्तर में मौजूद चार अन्य लोगों को भी बदमाशों ने बंधक बना लिया था. इसके बाद बदमाशों ने धमकी दी और छत की तरफ फायरिंग करते हुए काउंटर पर रखे कैश को सौंपने को कहा. फायरिंग के बाद पीड़ित डर गए. उन्होंने पूरी रकम बदमाशों को सौंप दिया. इसके बाद भी आरोपी और रुपयों की मांग करने लगे. एक बदमाश ने ऑफिस की तलाशी भी ली. इसके बाद वह डेढ़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गए.

शाहदरा ज‍िला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताब‍िक, गुरुद्वारा गली में चार लोगों द्वारा की गई गोलीबारी मामले में बीएनसी की धारा 311/3(5) के तहत डकैती का मामला दर्ज क‍िया गया. मामले की संवेदनशीलता के मद्देनजर इसको सुलझाने के ल‍िए 3 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. साथ ही आरोप‍ियों का पता लगाने के ल‍िए सीसीटीवी सर्व‍िलांस और मॉनिटर‍िंग की जा रही है.

देखा गया कि यह चारों लुटेरे पिछली गली में घूम रहे थे. चार आरोपियों में से एक की पहचान राकेश उर्फ ​​प्रिंस पुत्र रामखिलावन के रूप में की गई है, जो धरमपुरा, गांधी नगर का रहने वाला है. टीम ने आरोपी राकेश को धरमपुरा से धरदबोच ल‍िया है. उससे पूछताछ की गई और उसने कबूल किया और बताया कि आरोप‍ियों को सूचना देने वाला एक क‍िशोर है. इसके पिता पीड़ित के कर्मचारी हैं. राकेश ने बताया क‍ि क‍िशोर से जानकारी म‍िलने के बाद विशाल और 2 अन्य लोगों के साथ मिलकर यह डकैती की गई. इस मामले में राकेश उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है.

नई दिल्ली: शाहदरा जिले के गांधीनगर इलाके में एक गारमेंट ट्रेडिंग कारोबारी के ऑफिस में घूसकर चार नकाबपोश लड़कों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने कारोबारी समेत चार अन्‍य लोगों को बंधक बनाकर डेढ़ लाख रुपए लिए और फरार हो गए. पीड़ित बिजनेसमैन की पहचान अभय अग्रवाल (48), राजेन्‍द्र नगर, साह‍िबाबाद के रूप में हुई है. पीड़ित का गांधीनगर की गुरुद्वारा वाली गली में कपड़ों का कारोबार है. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर इलाके में स्थित गारमेंट ट्रेडिंग के ऑफिस में कारोबारी अभय अग्रवाल के साथ उनके दफ्तर में मौजूद चार अन्य लोगों को भी बदमाशों ने बंधक बना लिया था. इसके बाद बदमाशों ने धमकी दी और छत की तरफ फायरिंग करते हुए काउंटर पर रखे कैश को सौंपने को कहा. फायरिंग के बाद पीड़ित डर गए. उन्होंने पूरी रकम बदमाशों को सौंप दिया. इसके बाद भी आरोपी और रुपयों की मांग करने लगे. एक बदमाश ने ऑफिस की तलाशी भी ली. इसके बाद वह डेढ़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गए.

शाहदरा ज‍िला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताब‍िक, गुरुद्वारा गली में चार लोगों द्वारा की गई गोलीबारी मामले में बीएनसी की धारा 311/3(5) के तहत डकैती का मामला दर्ज क‍िया गया. मामले की संवेदनशीलता के मद्देनजर इसको सुलझाने के ल‍िए 3 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. साथ ही आरोप‍ियों का पता लगाने के ल‍िए सीसीटीवी सर्व‍िलांस और मॉनिटर‍िंग की जा रही है.

देखा गया कि यह चारों लुटेरे पिछली गली में घूम रहे थे. चार आरोपियों में से एक की पहचान राकेश उर्फ ​​प्रिंस पुत्र रामखिलावन के रूप में की गई है, जो धरमपुरा, गांधी नगर का रहने वाला है. टीम ने आरोपी राकेश को धरमपुरा से धरदबोच ल‍िया है. उससे पूछताछ की गई और उसने कबूल किया और बताया कि आरोप‍ियों को सूचना देने वाला एक क‍िशोर है. इसके पिता पीड़ित के कर्मचारी हैं. राकेश ने बताया क‍ि क‍िशोर से जानकारी म‍िलने के बाद विशाल और 2 अन्य लोगों के साथ मिलकर यह डकैती की गई. इस मामले में राकेश उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jul 18, 2024, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.