मसौढ़ी: पटना के मसौढ़ी डीएसएलआर कोर्ट में अभी अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रहेगा. आज दूसरे दिन भी वार्ता विफल रही. बता दें कि पिछले 2 महीनों से सभी अधिवक्ताओं ने डीएसएलआर कोर्ट में कार्यों का बहिष्कार कर रखा है.
10 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन: दरअसल डीएसएलआर कोर्ट में तकरीबन 10 सूत्री मांगों को लेकर सभी अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इनमें ऑर्डर सीट पर चली रही केस को निष्पादन करने, सीरियल नंबर का खेल बंद करने, दलाली और कमीशन खोरी बंद करने समेत अन्य बुनियादी मांगे शामिल है. इसको लेकर सिविल कोर्ट मसौढ़ी के अधिवक्ता नाराज है और लगातार कामकाज ठप्प कर प्रदर्शन कर रहे है.
जारी रहेगा अनिश्चितकालीन हड़ताल: वहीं, इस संबंध में डीएसएलआर द्वारा गुरुवार को दूसरी बार वार्ता की गई है, बावजूद इसके कोी समाधान नहीं निकला. यह वार्ता भी विफल रही. जिसके बाद इस संबंध में सिविल कोर्ट मसौढ़ी के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने ऐलान किया है कि भूमि सुधार उपसमाहर्ता के न्यायालय कोर्ट का बहिष्कार जारी रहेगा और जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी यह अनिश्चितकालीन हड़ताल चलते रहेगा.
नहीं लिया जा रहा कोई एक्शन: इसके अलावा पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह अशोक ने कहा कि यह भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय की तुगलकी कार्रवाई हो रही है. जिसके विरोध में हम अधिवक्ता 2 महीने से डीएसएलआर कोर्ट का बहिष्कार किए हुए है. अभी तक इस मामले में कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है और नहीं अधिवक्ताओं की बात सुनी जा रही है. पदाधिकारी को इसे गंभीरता पूर्वक देखना होगा.
"पिछले दो महीना से चल रहे डीएसएलआर कोर्ट का बहिष्कार अभी जारी रहेगा. भूमि सुधार उपसमाहर्ता के न्यायालय का बहिष्कार चल रहा है. पिछले दो महीना से सीरियल नंबर दलाली, कमीशनखोरी समेत कई मांगों को रखा गया था, लेकिन वार्ता विफल रही है. कोई सुनवाई नहीं हो रही है." - अरविंद कुमार सिंह, अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ, मसौढ़ी
इसे भी पढ़े- मसौढ़ी के DCLR कार्यालय में अधिवक्ताओं का हंगामा, दलालों और भ्रष्टाचारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग