बाड़मेर: मरु उड़ान अभियान को लेकर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने जिले के सीमावर्ती इलाके गडरारोड में पहुंचकर महिलाओं से संवाद किया. उनकी समस्याएं सुनी और समाधान का भरोसा दिलाया. कलेक्टर को अपने बीच पाकर महिलाएं बहुत खुश हुई और बोलीं, 'पहली बार किसी कलेक्टर ने हमारे बीच आकर हमारी समस्याएं सुनीं हैं'. कलेक्टर डाबी ने महिलाओं से कौशल और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में चर्चा की. महिलाओं ने खुलकर कलेक्टर के समक्ष अपनी बात रखी. इस पर टीना डाबी ने उनकी पूरी बात ध्यान से सुनीं और बातों का जवाब दिया.
कलेक्टर को अपने बीच पाकर महिलाएं काफी खुश हुई. उन्होंने कलेक्टर टीना डाबी से कहा कि आप हमारी बात सुन रही हैं, इसलिए बता रहे हैं. वरना कई लोग होते है जो महिलाओं को बोलने से पहले ही चुप करवा देते हैं. उन्होंने बताया कि महिलाओं को बोलने का मौका ही नहीं मिलता है तो वे कैसे आगे बढेंगी. उन्होंने कलेक्टर टीना डाबी से कहा कि आप आए और हमारी बात सुनीं, हमें बेहद खुशी हुई.
महिला डॉक्टर लगाने की मांग: सीमावर्ती गडरारोड की महिलाओं ने जिला कलेक्टर से गांव में महिला डॉक्टर लगाने और सड़क व पानी सहित अन्य समस्याओं का समाधान करने की मांग की. जिला कलेक्टर ने कहा कि यहां आकर पता चला कि बॉर्डर एरिया की महिलाओं की समस्याएं अलग हैं. उन समस्याओं के समाधान का पूरा प्रयास किया जाएगा.
जीवन अनमोल है : जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सीमावर्ती इलाके की महिलाओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में निराश न हों, राज्य सरकार सदैव उनके साथ खड़ी है. उन्होंने बताया कि कुछ महिलाएं प्रतिकूल परिस्थितियों की वजह से मानसिक अवसाद में आ जाती हैं और अप्रिय कदम उठा लेती हैं, जो कि ठीक नहीं है. हमारा जीवन बहुत अनमोल है , इसलिए परिस्थिति कैसी भी हो, हमें मजबूत रहकर उसका सामना करना है. कोई भी समस्या ऐसी नहीं है, जिसका समाधान नहीं हो.
महिलाएं बोलीं- कोई कलेक्टर हमारे बीच नहीं आया: टीना डाबी ने महिलाओं से कहा कि आप मेरे लिए बहुत अनमोल हैं. इस दौरान एक महिला ने जवाब देते हुए कहा कि आप भी हमारे लिए अनमोल हो, क्योंकि बहुत सारे कलेक्टर आए, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई कलेक्टर हमारे बीच में आई हो. बता दें कि जिले में मरू उड़ान अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय संवाद कार्यक्रम चल रहा है.