जशपुर : पुलिस ने शादीशुदा होते हुए दूसरी शादी करने वाले शख्स को कोर्ट के आदेश पर जमेशदपुर झारखंड से हिरासत में लेकर जेल दाखिल किया है.आरोपी ने साल 2016 में एक युवती से जमशेदपुर में कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद 2019 में जशपुर की एक लड़की से धोखे से शादी रचाई.
क्या है मामला : मामले की जानकारी देते हुए जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि न्यायालय के वारंट पर आरोपी को जमशेदपुर से लाया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी मनीष कुमार सोनी निवासी झारखंड ने जमशेदपुर की रहने वाली एक युवती से दिनांक 22 सितंबर 2016 को पंजीकृत विवाह लिया था.इसके बाद मनीष कुमार सोनी ने अपनी पहली शादी को छिपाते हुये जशपुर क्षेत्र की एक युवती से 18 जनवरी 2019 को सामाजिक रिति-रिवाज से दूसरी शादी कर ली.
जानबूझकर रचाई दूसरी शादी : मनीष कुमार सोनी ये जानता था कि वो पहले से शादीशुदा है. उसके बाद भी उसने युवती एवं उसके परिवारवालों के धोखा देकर युवती से शादी कर लिया. दूसरा शादी कर पीड़िता का शारीरिक शोषण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.आरोपी के दुष्कर्म करने से पीड़िता गर्भवती हो गई. 6 अक्टूबर 2020 को एक पुत्र का जन्म हुआ.
''न्यायालय ने आरोपी मनीष कुमार सोनी के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. जिस पर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह टीम गठित कर पतासाजी के लिए जमशेदपुर रवाना किया गया था. टीम दबिश देकर मनीष कुमार सोनी को जमशेदपुर से अभिरक्षा में लेकर जशपुर लाया गया. जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.''- अनिल सोनी, एएसपी
आरोपी को जमशेदपुर से पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक की बनाई गई टीम में उप निरीक्षक सरिता तिवारी,सहायक उप निरीक्षक ईश्वर वारले, विपिन किशोर केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक श्रीराम नायक, शोभनाथ सिंह, बसंत खुंटिया,राजेश कालो, सुषमा एक्का का योगदान रहा है.
शराब के लिए मांगे पैसे, पिता को बेटे ने दी दर्दनाक मौत, आरोपी गिरफ्तार
जशपुर में नकली नोटों का काला कारोबार, दो आरोपी गिरफ्तार