ETV Bharat / state

मंदिर गई विवाहिता की मौत, पति ने पुजारी पर लगाया गला घोंटकर हत्या करने का आरोप, गिरफ्तार - Woman Murdered By Strangulation

चूरू में एक मंदिर के पुजारी पर मंदिर आई महिला की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Priest arrested on charges of murder of woman
विवाहिता की हत्या के आरोप में पुजारी गिरफ्तार (ETV Bharat Churu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 18, 2024, 10:51 PM IST

महिला के पति ने लगाया पुजारी पर हत्या का आरोप, आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Churu)

चूरू: जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मंदिर में दर्शन करने आई महिला की पुजारी ने ही गला घोंटकर हत्या कर दी. कोतवाली थाना अधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि 5 सितंबर को कोतवाली थाना इलाके के एक युवक ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी भाभी मंदिर में भजन-कीर्तन करने के लिए गई थी. जहां चक्कर आकर गिरने से वह घायल हो गई. जिसे अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

परिजनों की रिपोर्ट पर 5 सितंबर को पुलिस ने मृग दर्ज कर मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था. लेकिन पूरे मामले में नया मोड़ तब आया, जब पुलिस ने मृतका के मोबाइल फोन की साइबर एक्सपर्ट की सहायता से जांच पड़ताल की. इसमें मंदिर के पुजारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई. इस पर पुजारी दीपक शर्मा पर पुलिस ने नजर रखना शुरू किया. थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि 18 सितंबर को मृतका के पति ने कोतवाली थाने में मंदिर के पुजारी पर हत्या का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया.

पढ़ें: 3 साल से नाते आई महिला की गला घोंटकर हत्या, आरोपी पति फरार, चारपाई पर मिला शव - woman strangled to death

थानाधिकारी ने बताया कि दर्ज मुकदमे में पुजारी की तलाश की गई, तो पुजारी मंदिर से फरार हो गया जिसे रामनगर तिराहे के पास बस से दिल्ली फरार होते समय गिरफ्तार किया गया. पुलिस के प्रारंभिक अनुसंधान में सामने आया है कि मृतका विवाहिता और पुजारी दीपक शर्मा के बीच घनिष्ठ संबंध थे. पुजारी शहर से बाहर जाना चाहता था, लेकिन विवाहिता पुजारी को शहर से बाहर जाने के लिए मना कर रही थी. ऐसा नहीं करने पर किसी मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी. जिस पर झुंझुनूं के भूरी का बॉस निवासी पुजारी दीपक शर्मा ने 4 सितंबर को मंदिर आई विवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.

महिला के पति ने लगाया पुजारी पर हत्या का आरोप, आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Churu)

चूरू: जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मंदिर में दर्शन करने आई महिला की पुजारी ने ही गला घोंटकर हत्या कर दी. कोतवाली थाना अधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि 5 सितंबर को कोतवाली थाना इलाके के एक युवक ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी भाभी मंदिर में भजन-कीर्तन करने के लिए गई थी. जहां चक्कर आकर गिरने से वह घायल हो गई. जिसे अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

परिजनों की रिपोर्ट पर 5 सितंबर को पुलिस ने मृग दर्ज कर मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था. लेकिन पूरे मामले में नया मोड़ तब आया, जब पुलिस ने मृतका के मोबाइल फोन की साइबर एक्सपर्ट की सहायता से जांच पड़ताल की. इसमें मंदिर के पुजारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई. इस पर पुजारी दीपक शर्मा पर पुलिस ने नजर रखना शुरू किया. थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि 18 सितंबर को मृतका के पति ने कोतवाली थाने में मंदिर के पुजारी पर हत्या का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया.

पढ़ें: 3 साल से नाते आई महिला की गला घोंटकर हत्या, आरोपी पति फरार, चारपाई पर मिला शव - woman strangled to death

थानाधिकारी ने बताया कि दर्ज मुकदमे में पुजारी की तलाश की गई, तो पुजारी मंदिर से फरार हो गया जिसे रामनगर तिराहे के पास बस से दिल्ली फरार होते समय गिरफ्तार किया गया. पुलिस के प्रारंभिक अनुसंधान में सामने आया है कि मृतका विवाहिता और पुजारी दीपक शर्मा के बीच घनिष्ठ संबंध थे. पुजारी शहर से बाहर जाना चाहता था, लेकिन विवाहिता पुजारी को शहर से बाहर जाने के लिए मना कर रही थी. ऐसा नहीं करने पर किसी मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी. जिस पर झुंझुनूं के भूरी का बॉस निवासी पुजारी दीपक शर्मा ने 4 सितंबर को मंदिर आई विवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.