चूरू: जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मंदिर में दर्शन करने आई महिला की पुजारी ने ही गला घोंटकर हत्या कर दी. कोतवाली थाना अधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि 5 सितंबर को कोतवाली थाना इलाके के एक युवक ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी भाभी मंदिर में भजन-कीर्तन करने के लिए गई थी. जहां चक्कर आकर गिरने से वह घायल हो गई. जिसे अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
परिजनों की रिपोर्ट पर 5 सितंबर को पुलिस ने मृग दर्ज कर मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था. लेकिन पूरे मामले में नया मोड़ तब आया, जब पुलिस ने मृतका के मोबाइल फोन की साइबर एक्सपर्ट की सहायता से जांच पड़ताल की. इसमें मंदिर के पुजारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई. इस पर पुजारी दीपक शर्मा पर पुलिस ने नजर रखना शुरू किया. थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि 18 सितंबर को मृतका के पति ने कोतवाली थाने में मंदिर के पुजारी पर हत्या का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया.
थानाधिकारी ने बताया कि दर्ज मुकदमे में पुजारी की तलाश की गई, तो पुजारी मंदिर से फरार हो गया जिसे रामनगर तिराहे के पास बस से दिल्ली फरार होते समय गिरफ्तार किया गया. पुलिस के प्रारंभिक अनुसंधान में सामने आया है कि मृतका विवाहिता और पुजारी दीपक शर्मा के बीच घनिष्ठ संबंध थे. पुजारी शहर से बाहर जाना चाहता था, लेकिन विवाहिता पुजारी को शहर से बाहर जाने के लिए मना कर रही थी. ऐसा नहीं करने पर किसी मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी. जिस पर झुंझुनूं के भूरी का बॉस निवासी पुजारी दीपक शर्मा ने 4 सितंबर को मंदिर आई विवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.