ETV Bharat / state

पाकुड़ में विवाहिता की हत्या, पति पर आरोप - MARRIED WOMAN MURDER IN PAKUR

पाकुड़ में एक विवाहिता की हत्या कर उसके शव को जला दिया गया. परिजनों ने अपने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है.

Married woman murdered in Pakur and her body burnt
परिजनों से पूछताछ करती पुलिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 16, 2024, 1:20 PM IST

पाकुड़: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला की हत्या कर उसके शरीर में आग लगा दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतका के परिजनों से पूछताछ की. घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक सदर प्रखंड जुगीगढ़िया गांव की 22 वर्षीय कुलशन बीबी की हत्या बीते देर रात कर दी गयी. आज अहले सुबह जब घर से धुआं निकलते देखा तो कुलशन के पिता शमशाद शेख ने परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी. इधर, सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा दलबल के साथ पहुंचे और घटना को लेकर जांच शुरू कर दी. मृतका के पिता शमशाद ने बेटी की हत्या का आरोप अपने दामाद पर लगाया है.

संवाददाता टिंकू दत्ता की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

पिता शमशाद ने बताया कि उनकी बेटी की शादी दो वर्ष पहले हजरत शेख के साथ हुई थी. दो माह पूर्व भी उसकी बेटी के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया था. इसके बाद से वो मायके में ही रह रही थी ताकि उसका इलाज करा सके. शमशाद ने बताया कि बीते दिन कुलशन अपने पति के पास इलाज के पैसे मांगने गयी थी. इस दौरान उसे धमकी मिली कि उसका चेहरा बिगाड़ देंगे. जिसके बाद रात में उसकी बेटी का शव मिला, जिसमें उसका चेहरा जला हुआ पाया गया.

घटना को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि मृतका के शरीर का कुछ हिस्सा जला हुआ पाया गया है. इसलिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पिता ने अपने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पलामू में खून से लथपथ मिली युवक की लाश, मां ने पति पर जताई हत्या की आशंका

ये भी पढ़ें: चाईबासा में ट्रिपल मर्डर का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, जानें क्यों हुई हत्या

पाकुड़: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला की हत्या कर उसके शरीर में आग लगा दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतका के परिजनों से पूछताछ की. घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक सदर प्रखंड जुगीगढ़िया गांव की 22 वर्षीय कुलशन बीबी की हत्या बीते देर रात कर दी गयी. आज अहले सुबह जब घर से धुआं निकलते देखा तो कुलशन के पिता शमशाद शेख ने परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी. इधर, सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा दलबल के साथ पहुंचे और घटना को लेकर जांच शुरू कर दी. मृतका के पिता शमशाद ने बेटी की हत्या का आरोप अपने दामाद पर लगाया है.

संवाददाता टिंकू दत्ता की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

पिता शमशाद ने बताया कि उनकी बेटी की शादी दो वर्ष पहले हजरत शेख के साथ हुई थी. दो माह पूर्व भी उसकी बेटी के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया था. इसके बाद से वो मायके में ही रह रही थी ताकि उसका इलाज करा सके. शमशाद ने बताया कि बीते दिन कुलशन अपने पति के पास इलाज के पैसे मांगने गयी थी. इस दौरान उसे धमकी मिली कि उसका चेहरा बिगाड़ देंगे. जिसके बाद रात में उसकी बेटी का शव मिला, जिसमें उसका चेहरा जला हुआ पाया गया.

घटना को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि मृतका के शरीर का कुछ हिस्सा जला हुआ पाया गया है. इसलिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पिता ने अपने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पलामू में खून से लथपथ मिली युवक की लाश, मां ने पति पर जताई हत्या की आशंका

ये भी पढ़ें: चाईबासा में ट्रिपल मर्डर का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, जानें क्यों हुई हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.