ETV Bharat / state

बेतिया में विवाहिता की हत्या! चिता पर ही शव छोड़कर फरार हुए ससुराल वाले - Murder In Bettiah

Murder For Dowry In Bettiah : बेतिया में एक विवाहिता का शव बरामद हुआ है. मृतका के परिवार वालों का कहना है कि दहेज के लिए हत्या की गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया में विवाहिता की हत्या
बेतिया में विवाहिता की हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 31, 2024, 3:45 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार के बेतिया में एक महिला की हत्या करने का आरोप लगा है. जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के बड़निहार गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की जान लेने की बात सामने आयी है. ससुराल वालों द्वारा चोरी छिपे शव को जलाने का प्रयास किया जा रहा था. पुलिस व परिजनों के पहुंचने पर ससुराल वाले शव को चिता पर ही छोड़कर फरार हो गए.

बेतिया में विवाहिता की हत्या : मृतका की पहचान सुमन कुमारी (23) के रूप में हुई है. विवाहिता के परिजन हत्या कर शव को चोरी छिपे जलाने का आरोप लगा रहे हैं. मृतका के पिता ने बताया कि तीन साल पहले उनकी बेटी की शादी हुई थी. ससुराल जाने के कुछ दिनों बाद से ही उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुराल वाले दहेज में एक बाइक व तीन लाख रुपए नगद की मांग कर रहे थे. उनकी बेटी ने फोन कर प्रताड़ित करने की जानकारी दी थी.

murdered in Bettiah
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस. (ETV Bharat)

शव छोड़ फरार हुए ससुरालवाले : बीते 28 मई की रात में मेरी बेटी की हत्या कर ससुराल वाले शव को गोरखपुर लेकर चले गए. वहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शुक्रवार को शव को जलाने की पूरी तैयारी कर ली. ग्रामीणों की सूचना पर जब हमलोग पहुंचे तो सुसराल वाले शव छोड़ फरार हो गए.

''ससुराल वालों द्वारा विवाहिता को गोरखपुर ले जाया गया था. वहां पोस्टमार्टम भी कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट लाने के लिए पुलिस पदाधिकारी को गोरखपुर भेजा जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि विवाहिता की हत्या की गई है अथवा उसने खुदकुशी की है. फिलहाल विवाहिता के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. आवेदन पर एफआईआर दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.''- अवनीश कुमार, शिकारपुर थानाध्यक्ष

पुलिस आश्वासन पर हुआ अंतिम संस्कार : परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की मौत की सूचना भी उन्हें नहीं दी गई. पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने पर विवाहिता के परिजन दोबारा पोस्टमार्टम कराने की जिद पर अड़ गए. हालांकि थानाध्यक्ष के आश्वासन पर परिजन मान गए और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

ये भी पढ़ें :-

'दहेज में बाइक और सोने की चेन के लिए मेरी बहन को मार डाला, शव भी जलाया', बेतिया में मृतक के भाई का आरोप

7 साल पहले सूरत की मैयरा ने बेतिया के रेहान से किया था Love Marriage, अब कब्र खोदकर पुलिस ने निकाला शव

Bettiah News: 4 माह की गर्भवती विवाहिता की दहेज लोभी ससुराल वालों ने गला दबाकर की हत्या, परिजन का आरोप पर सास और पति गिरफ्तार

पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार के बेतिया में एक महिला की हत्या करने का आरोप लगा है. जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के बड़निहार गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की जान लेने की बात सामने आयी है. ससुराल वालों द्वारा चोरी छिपे शव को जलाने का प्रयास किया जा रहा था. पुलिस व परिजनों के पहुंचने पर ससुराल वाले शव को चिता पर ही छोड़कर फरार हो गए.

बेतिया में विवाहिता की हत्या : मृतका की पहचान सुमन कुमारी (23) के रूप में हुई है. विवाहिता के परिजन हत्या कर शव को चोरी छिपे जलाने का आरोप लगा रहे हैं. मृतका के पिता ने बताया कि तीन साल पहले उनकी बेटी की शादी हुई थी. ससुराल जाने के कुछ दिनों बाद से ही उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुराल वाले दहेज में एक बाइक व तीन लाख रुपए नगद की मांग कर रहे थे. उनकी बेटी ने फोन कर प्रताड़ित करने की जानकारी दी थी.

murdered in Bettiah
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस. (ETV Bharat)

शव छोड़ फरार हुए ससुरालवाले : बीते 28 मई की रात में मेरी बेटी की हत्या कर ससुराल वाले शव को गोरखपुर लेकर चले गए. वहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शुक्रवार को शव को जलाने की पूरी तैयारी कर ली. ग्रामीणों की सूचना पर जब हमलोग पहुंचे तो सुसराल वाले शव छोड़ फरार हो गए.

''ससुराल वालों द्वारा विवाहिता को गोरखपुर ले जाया गया था. वहां पोस्टमार्टम भी कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट लाने के लिए पुलिस पदाधिकारी को गोरखपुर भेजा जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि विवाहिता की हत्या की गई है अथवा उसने खुदकुशी की है. फिलहाल विवाहिता के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. आवेदन पर एफआईआर दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.''- अवनीश कुमार, शिकारपुर थानाध्यक्ष

पुलिस आश्वासन पर हुआ अंतिम संस्कार : परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की मौत की सूचना भी उन्हें नहीं दी गई. पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने पर विवाहिता के परिजन दोबारा पोस्टमार्टम कराने की जिद पर अड़ गए. हालांकि थानाध्यक्ष के आश्वासन पर परिजन मान गए और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

ये भी पढ़ें :-

'दहेज में बाइक और सोने की चेन के लिए मेरी बहन को मार डाला, शव भी जलाया', बेतिया में मृतक के भाई का आरोप

7 साल पहले सूरत की मैयरा ने बेतिया के रेहान से किया था Love Marriage, अब कब्र खोदकर पुलिस ने निकाला शव

Bettiah News: 4 माह की गर्भवती विवाहिता की दहेज लोभी ससुराल वालों ने गला दबाकर की हत्या, परिजन का आरोप पर सास और पति गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.