ETV Bharat / state

जीजा के साथ लौट रही साली ने नहर में लगाई छलांग, चिल्लाती रह गई बड़ी बहन - WOMAN JUMPS INTO CANAL IN ROHTAS

रोहतास में जीजा के साथ लौट रही साली ने अचानक नहर में छलांग लगा दी. वह डॉक्टर के पास से इलाज करवाकर आ रही थी.

woman jumps into canal in Rohtas
रोहतास में महिला ने नहर में छलांग लगायी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 24, 2024, 8:12 AM IST

Updated : Oct 24, 2024, 2:21 PM IST

सासाराम: बिहार के रोहतास में शादीशुदा महिला नहर में कूद गई. वह अपनी बहन और जीजा के साथ डॉक्टर के पास से घर लौट रही थी. वहीं जब स्थानीय लोगों ने आवाज सुनी तो उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक महिला बहते पानी में बहकर काफी दूर जा चुकी थी. घटना डेहरी इलाके के कलकतिया पुल की है. घटना के बाद डेहरी थाना की पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला को बरामद करने की कोशिश कर रही है.

शादीशुदा महिला ने नहर में छलांग लगायी: घटना के बारे में बताया जाता है कि शिवसागर के सोन डिहरा के रहने वाले विकास कुमार की पत्नी पूजा देवी अपने जीजा ओमप्रकाश और बहन के साथ खुद का इलाज कराकर लौट रही थी. उसी दौरान जीजा की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया वह दोनों महिलाओं को पुल पर उतारकर बाइक लेकर पेट्रोल लेने चला गया. उसी बीच पूजा ने अचानक बहन की मौजूदगी में हांथ छुड़ाकर उफनती नहर में कूद गई.

महिला की खोजबीन जारी: इसके बाद पूजा की बहन ने शोर मचाना शुरू कर दिया. घटनास्थल पर देखते ही देखते ही देखते लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं पुलिस भी पहुंच गई, उसके बाद गोताखोरों को बुलाया गया. हालांकि सुबह तक उसे नहर से बाहर नहीं निकाला जा सका है.

महिला मानसिक रूप से बीमार: युवती के जीजा ओमप्रकाश ने बताया कि पूजा की उम्र लगभग 27 वर्ष है और उसका वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. वह मानसिक रूप से परेशान रह रही थी. इसी सिलसिले में उसे डॉक्टर से दिखाने गए थे. लौटने के दौरान उसने अचानक ये कदम उठाया. नहर में कूदी महिला का मायका काराकाट थाने क्षेत्र के बिरैंनी गांव में है.

"मैं और मेरी पत्नी उसके इलाज के लिए उसे डेहरी के एक चिकित्सक के पास लेकर आए थे. जब यहां से लौट रहे थे, इसी दौरान अपनी बहन को चकमा देकर पूजा कलकतिया पुल से नहर में कूद गई."- ओम प्रकाश, महिला का जीजा

क्या बोले थानाध्यक्ष?: वहीं, इस पूरे मामले पर नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान नहीं चलाया जा सका है. अहले सुबह से ही गोताखोरो की मदद से नहर में युवती की तलाश की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

प्रेमी ने शादी से इनकार किया तो प्रेमिका ने नदी में लगा दी छलांग, 20 घंटे बाद शव बरामद

पति के नशे की लत और आर्थिक तंगी से परेशान थी महिला, पहले मासूम को नहर में फेंका फिर खुद कूद पड़ी

एक साल के बच्चे को दुपट्टे से सीने में बांधकर मां ने नहर में लगाई छलांग, दोनों के शव बरामद

सासाराम: बिहार के रोहतास में शादीशुदा महिला नहर में कूद गई. वह अपनी बहन और जीजा के साथ डॉक्टर के पास से घर लौट रही थी. वहीं जब स्थानीय लोगों ने आवाज सुनी तो उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक महिला बहते पानी में बहकर काफी दूर जा चुकी थी. घटना डेहरी इलाके के कलकतिया पुल की है. घटना के बाद डेहरी थाना की पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला को बरामद करने की कोशिश कर रही है.

शादीशुदा महिला ने नहर में छलांग लगायी: घटना के बारे में बताया जाता है कि शिवसागर के सोन डिहरा के रहने वाले विकास कुमार की पत्नी पूजा देवी अपने जीजा ओमप्रकाश और बहन के साथ खुद का इलाज कराकर लौट रही थी. उसी दौरान जीजा की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया वह दोनों महिलाओं को पुल पर उतारकर बाइक लेकर पेट्रोल लेने चला गया. उसी बीच पूजा ने अचानक बहन की मौजूदगी में हांथ छुड़ाकर उफनती नहर में कूद गई.

महिला की खोजबीन जारी: इसके बाद पूजा की बहन ने शोर मचाना शुरू कर दिया. घटनास्थल पर देखते ही देखते ही देखते लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं पुलिस भी पहुंच गई, उसके बाद गोताखोरों को बुलाया गया. हालांकि सुबह तक उसे नहर से बाहर नहीं निकाला जा सका है.

महिला मानसिक रूप से बीमार: युवती के जीजा ओमप्रकाश ने बताया कि पूजा की उम्र लगभग 27 वर्ष है और उसका वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. वह मानसिक रूप से परेशान रह रही थी. इसी सिलसिले में उसे डॉक्टर से दिखाने गए थे. लौटने के दौरान उसने अचानक ये कदम उठाया. नहर में कूदी महिला का मायका काराकाट थाने क्षेत्र के बिरैंनी गांव में है.

"मैं और मेरी पत्नी उसके इलाज के लिए उसे डेहरी के एक चिकित्सक के पास लेकर आए थे. जब यहां से लौट रहे थे, इसी दौरान अपनी बहन को चकमा देकर पूजा कलकतिया पुल से नहर में कूद गई."- ओम प्रकाश, महिला का जीजा

क्या बोले थानाध्यक्ष?: वहीं, इस पूरे मामले पर नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान नहीं चलाया जा सका है. अहले सुबह से ही गोताखोरो की मदद से नहर में युवती की तलाश की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

प्रेमी ने शादी से इनकार किया तो प्रेमिका ने नदी में लगा दी छलांग, 20 घंटे बाद शव बरामद

पति के नशे की लत और आर्थिक तंगी से परेशान थी महिला, पहले मासूम को नहर में फेंका फिर खुद कूद पड़ी

एक साल के बच्चे को दुपट्टे से सीने में बांधकर मां ने नहर में लगाई छलांग, दोनों के शव बरामद

Last Updated : Oct 24, 2024, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.