अलवर. रामगढ़ थाना क्षेत्र में खेत में शौच करने गई विवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. जब पीड़िता ने घटना की जानकारी परिवार को दी, तो आरोपियों ने पीड़ित परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता महिला के पति ने रामगढ़ थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है.
थाना प्रभारी राजपाल चौधरी ने बताया कि पीड़िता के पति ने थाने में रिपोर्ट दी है. इसमें उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी शौच करने के लिए घर के पास खेतों में गई थी. जैसे ही शौच करने के लिए बैठी, तो पीछे से आरोपी नसरू व रमजान ने विवाहिता को पकड़ लिया और मुंह दबाकर जबरन खेत में ले जाकर दोनों ने बारी-बारी से बलात्कार किया. थाना प्रभारी के अनुसार गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों के चंगुल से निकल कर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. महिला की आवाज सुन कर लोग मौके पर पर आए, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए. विवाहिता ने उसके साथ हुई घटना के संदर्भ में सारी जानकारी परिवार को दी. पीड़िता के पति ने पुलिस को बताया कि हमने गांव की पंचायत की थी. पंचायत में आरोपियों को दोषी पाया गया. जिस पर आरोपियों ने अपना गुनाह, तो कबूल कर लिया, लेकिन पंचायत के बाद पीड़िता के परिवार को जान से मारने धमकी दी. पुलिस ने दी गई रिपोर्ट के आधार पर धारा 376डी, 506 में रिपोर्ट दर्ज कर जांच डीएसपी को सौंप दी है.