ETV Bharat / state

रुड़की में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर लगा हत्या का आरोप, 4 के खिलाफ केस दर्ज - Dowry Harassment In Roorkee - DOWRY HARASSMENT IN ROORKEE

Married woman dies in Roorkee रुड़की में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मामला पुलिस के पास पहुंचा है. पुलिस ने मामले में विवाहिता के पति, ससुर, सास और जेठ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Married woman dies in Roorkee
विवाहिता की मौत (photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 26, 2024, 3:36 PM IST

रुड़की: क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. विवाहिता के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उनकी बेटी का उत्पीड़न कर रहे थे, जिसकी वजह से उनकी बेटी को जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या की गई है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. साथ ही 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया.

विवाहिता के पिता मांगेराम ने बताया कि उन्होंने 26 अक्टूबर साल 2023 को अपनी बेटी नीलम का विवाह गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मंगल विहार कॉलोनी सुनहरा गांव स्थित संदीप पुत्र राजपाल के साथ किया था. उन्होंने अपनी बेटी को दान-दहेज और पूरे-रस्मों रिवाज के साथ विदा किया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद से संदीप और उसके परिवार के लोगों द्वारा उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. जिससे उन्होंने समय-समय पर अपनी ओर से संदीप (विवाहिता का पति) को आर्थिक सहायता के रूप में पैसे भी दिए हैं.

पिता मांगेराम ने बताया कि शनिवार की बीती रात उन्हें सूचना मिली कि नीलम द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया गया है. सूचना मिलने के बाद परिजन आनन-फानन में रुड़की पहुंचे. उन्होंने बताया कि गंगनहर कोतवाली पहुंचकर केस दर्ज करवाया गया. वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर विवाहिता के पति, ससुर, सास और जेठ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि मामले में विवाहिता के परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर विवाहिता के पति, ससुर, सास और जेठ के खिलाफ के दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है और मामले की आगामी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

रुड़की: क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. विवाहिता के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उनकी बेटी का उत्पीड़न कर रहे थे, जिसकी वजह से उनकी बेटी को जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या की गई है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. साथ ही 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया.

विवाहिता के पिता मांगेराम ने बताया कि उन्होंने 26 अक्टूबर साल 2023 को अपनी बेटी नीलम का विवाह गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मंगल विहार कॉलोनी सुनहरा गांव स्थित संदीप पुत्र राजपाल के साथ किया था. उन्होंने अपनी बेटी को दान-दहेज और पूरे-रस्मों रिवाज के साथ विदा किया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद से संदीप और उसके परिवार के लोगों द्वारा उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. जिससे उन्होंने समय-समय पर अपनी ओर से संदीप (विवाहिता का पति) को आर्थिक सहायता के रूप में पैसे भी दिए हैं.

पिता मांगेराम ने बताया कि शनिवार की बीती रात उन्हें सूचना मिली कि नीलम द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया गया है. सूचना मिलने के बाद परिजन आनन-फानन में रुड़की पहुंचे. उन्होंने बताया कि गंगनहर कोतवाली पहुंचकर केस दर्ज करवाया गया. वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर विवाहिता के पति, ससुर, सास और जेठ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि मामले में विवाहिता के परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर विवाहिता के पति, ससुर, सास और जेठ के खिलाफ के दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है और मामले की आगामी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.