खेतड़ी(झुंझुनूं). थाना क्षेत्र के पपुरना गांव की बंजारा बस्ती में सोमवार को एक विवाहिता ने आत्म्हत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच के लिए नीमकाथाना से एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया.
थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि सूचना मिली कि पपुरना के बंजारा बस्ती में एक महिला अपने मकान में आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मृतका का नाम पूजा (21) पत्नी वकील बंजारा था. उसका पीहर चला गांव में था. परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि ससुराल के घर में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था. मृतका पूजा ने सुबह उठकर घरवालों को चाय बनाकर दी. इसके बाद उसका पति वकील बंजारा भैंस खरीदने के लिए चला गया तथा उसके सास ससुर व घर के अन्य लोग बाहर बैठे हुए थे कि पूजा ने कमरे के अंदर आत्महत्या कर ली. इसके बाद पुलिस ने उसके पीहर पक्ष के लोगों को सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे.
पढ़ें: कोटा में JEE की तैयारी कर रहे बिहार के छात्र ने की खुदकुशी, साल की 9वीं घटना
आठ माह पहले हुआ था गौना: थानाधिकारी कुमावत ने बताया कि चला निवासी पूजा का विवाह ढाई साल पहले पपुरना के वकील बंजारा के साथ हुआ था. आठ माह पहले ही गौना किया गया था. पूजा 15 दिन पहले ही अपने पीहर चला से ससुराल पपुरना आई थी. पूजा की मौत होने के बाद दोनों पक्षों के लोग एकत्रित हो गए तथा मौके पर ही पंचायत बुलाकर मामले की जानकारी जुटाई. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से आपस में कोई मनमुटाव नहीं होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. एफएसएल की टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए.