ETV Bharat / state

अलवर में तलाक दिए बिना कर ली नाबालिग से शादी, मामला दर्ज

Alwar Minor Girl Marriage, अलवर में एक महिला ने खुद के पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि पति बिना तलाक दिए नाबालिग लड़की से शादी कर ली है.

उद्योग नगर थाना
उद्योग नगर थाना
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 13, 2024, 4:22 PM IST

अलवर एसपी आनंद शर्मा

अलवर. शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी को करीब 8 साल हो गए. उसका पति उससे मारपीट और जान से मारने की धमकी देता था. उसने खुद के पति पर आरोप लगाया है कि उसके पति ने हरियाणा निवासी नाबालिग लड़की से मुझे तलाक दिए बिना शादी कर ली और वो अपने गांव में ही रह रहा है.

इस बात को लेकर पीड़िता बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंची और अलवर पुलिस को ई-मेल के जरिए मुकदमा दर्ज किया गया. इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि एक पीड़ित महिला एसपी ऑफिस में उपस्थित होकर मुकदमा दर्ज कराया कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और उसको घर से निकाल दिया है. इस बात को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें : पहले एसएमएस और फिर सरेराह तीन बार बोला तलाक, आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज

पीड़ित महिला आंगनबाड़ी के सहायिका पद पर कार्यरत है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है. केंद्र सरकार के द्वारा मुस्लिम महिलाओं के साथ आए दिन होने वाले मामलों को लेकर बिल पास किया गया था, लेकिन उसके बाद भी अक्सर इस तरह के मामले अलवर में आए दिन देखने को मिल रहे हैं. गृह क्लेश के चलते रोजाना पुलिस थानों में मामले दर्ज हो रहे हैं, फिर भी लोग कोई सीख नहीं ले रहे हैं.

अलवर एसपी आनंद शर्मा

अलवर. शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी को करीब 8 साल हो गए. उसका पति उससे मारपीट और जान से मारने की धमकी देता था. उसने खुद के पति पर आरोप लगाया है कि उसके पति ने हरियाणा निवासी नाबालिग लड़की से मुझे तलाक दिए बिना शादी कर ली और वो अपने गांव में ही रह रहा है.

इस बात को लेकर पीड़िता बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंची और अलवर पुलिस को ई-मेल के जरिए मुकदमा दर्ज किया गया. इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि एक पीड़ित महिला एसपी ऑफिस में उपस्थित होकर मुकदमा दर्ज कराया कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और उसको घर से निकाल दिया है. इस बात को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें : पहले एसएमएस और फिर सरेराह तीन बार बोला तलाक, आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज

पीड़ित महिला आंगनबाड़ी के सहायिका पद पर कार्यरत है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है. केंद्र सरकार के द्वारा मुस्लिम महिलाओं के साथ आए दिन होने वाले मामलों को लेकर बिल पास किया गया था, लेकिन उसके बाद भी अक्सर इस तरह के मामले अलवर में आए दिन देखने को मिल रहे हैं. गृह क्लेश के चलते रोजाना पुलिस थानों में मामले दर्ज हो रहे हैं, फिर भी लोग कोई सीख नहीं ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.