ETV Bharat / state

रक्षाबंधन से पहले गुलजार हुये बाजार, उमड़ी लोगों की भीड़, राखियों की बढ़ी डिमांड - Rakshabandhan in Uttarakhand

Rakshabandhan in Uttarakhand, rakhi demand Increased रक्षाबंधन से पहले बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं. हर जगह लोगों की भीड़ उमड़ रही है. बाजारों में राखियों की डिमांड बढ़ गई है.

Etv Bharat
रक्षाबंधन से पहले गुलजार हुये बाजार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 18, 2024, 7:07 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 8:17 PM IST

रक्षाबंधन से पहले गुलजार हुये बाजार (Etv Bharat)

काशीपुर: सोमवार को बहन और भाई के अनूठे प्रेम और प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार है. काशीपुर में प्रदेश के अन्य स्थानों की तरह बाजार राखियों से सज गए हैं. बाजार में बहनें अपने भाईयों के लिए अनेक अनेक तरह की राखियों की खरीदारी में लगी हुई हैं.

भाई बहन के रिश्तों के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व ठीक पहले काशीपुर के बाजारों में जबरदस्त रौनक दिखाई देनी शुरू हो गयी है. इस मौके पर राखियों से सजी दुकानों पर बहनों की भीड़ छायी रही. इस मौके पर काशीपुर के बाजारों में दुकानों पर परंपरागत के साथ ही देशी राखियां दिखी. रक्षाबंधन पर्व का जहां बहनों को उत्सुकता के साथ इंतजार रहता है तो वहीं वहीं भाई इस दिन कहीं भी हों वह हर हाल में अपनी बहन के पास पहुंचकर अपने प्रेम व विश्वास का धर्म अदा करते हैं. हर बार की तरह इस बार इस पर्व को मनाने के मकसद से बहनों ने राखियों की खरीदारी कई दिन पहले से करनी शुरू कर दी है. अपने दूर रहने वाले भाइयों को राखियां पोस्ट कर दी थीं.

मौजूदा समय में इस स्नेह व विश्वास का स्थान राखियां बन गई हैं. वहीं समय के साथ राखियों का स्वरुप बदला है. आज रक्षाबंधन के पर्व से ठीक एक दिन पूर्व दिन में बहनों ने उमस भरी गर्मी में राखियों की खूब खरीददारी की. दुकानदारों के अनुसार इस बार तमाम नए डिजाइनों के साथ साथ रुद्राक्ष, बेनटेन राखी, म्यूजिक वाली राखी, नग वाली राखी के साथ साथ क्रिस्टल राखी, चंदन राखी, लेडी जूडा, मोली कलावा, मोटू पतलू राखी, शिनचेन वाली राखी, छोटा भीम वाली राखी बाजार में उपलब्ध हैं. इस दौरान बहनों ने कहा साल भर के त्योहार पर पैसों की भी कोई अहमियत नहीं है. इसलिए वह महंगी राखियां खरीदने में कोई गुरेज नहीं कर रही हैं.

पढ़ें- इस रक्षाबंधन ऐपण राखियों से सजेगी भाइयों की कलाई, जानें कैसे करें खरीदारी - Rakshabandhan Festival 2024

रक्षाबंधन से पहले गुलजार हुये बाजार (Etv Bharat)

काशीपुर: सोमवार को बहन और भाई के अनूठे प्रेम और प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार है. काशीपुर में प्रदेश के अन्य स्थानों की तरह बाजार राखियों से सज गए हैं. बाजार में बहनें अपने भाईयों के लिए अनेक अनेक तरह की राखियों की खरीदारी में लगी हुई हैं.

भाई बहन के रिश्तों के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व ठीक पहले काशीपुर के बाजारों में जबरदस्त रौनक दिखाई देनी शुरू हो गयी है. इस मौके पर राखियों से सजी दुकानों पर बहनों की भीड़ छायी रही. इस मौके पर काशीपुर के बाजारों में दुकानों पर परंपरागत के साथ ही देशी राखियां दिखी. रक्षाबंधन पर्व का जहां बहनों को उत्सुकता के साथ इंतजार रहता है तो वहीं वहीं भाई इस दिन कहीं भी हों वह हर हाल में अपनी बहन के पास पहुंचकर अपने प्रेम व विश्वास का धर्म अदा करते हैं. हर बार की तरह इस बार इस पर्व को मनाने के मकसद से बहनों ने राखियों की खरीदारी कई दिन पहले से करनी शुरू कर दी है. अपने दूर रहने वाले भाइयों को राखियां पोस्ट कर दी थीं.

मौजूदा समय में इस स्नेह व विश्वास का स्थान राखियां बन गई हैं. वहीं समय के साथ राखियों का स्वरुप बदला है. आज रक्षाबंधन के पर्व से ठीक एक दिन पूर्व दिन में बहनों ने उमस भरी गर्मी में राखियों की खूब खरीददारी की. दुकानदारों के अनुसार इस बार तमाम नए डिजाइनों के साथ साथ रुद्राक्ष, बेनटेन राखी, म्यूजिक वाली राखी, नग वाली राखी के साथ साथ क्रिस्टल राखी, चंदन राखी, लेडी जूडा, मोली कलावा, मोटू पतलू राखी, शिनचेन वाली राखी, छोटा भीम वाली राखी बाजार में उपलब्ध हैं. इस दौरान बहनों ने कहा साल भर के त्योहार पर पैसों की भी कोई अहमियत नहीं है. इसलिए वह महंगी राखियां खरीदने में कोई गुरेज नहीं कर रही हैं.

पढ़ें- इस रक्षाबंधन ऐपण राखियों से सजेगी भाइयों की कलाई, जानें कैसे करें खरीदारी - Rakshabandhan Festival 2024

Last Updated : Aug 18, 2024, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.