ETV Bharat / state

चनादाल छोड़कर सभी दालों के रेट हाई, चावल के ये हैं दाम, जानिए आपके शहर का मंडी भाव - Market price - MARKET PRICE

Market Price In Raipur एक तरफ सोना चांदी के रेट बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ अनाज के दाम भी हाई चल रहे हैं. रहर दाल की कीमत 180 रुपये किलो पर ही बरकरार है. एचएमटी चावल 60 रुपये किलो मिल रहा है. दूसरे अनाज के भाव क्या है, जानते हैं.

Market Price In Raipur
रायपुर मंडी भाव (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 18, 2024, 10:15 AM IST

Updated : May 18, 2024, 12:16 PM IST

रायपुर: अनाज के दाम बढ़ने या घटने का पूरा प्रभाव हमारे घर के बजट पर पड़ता है. दाम बढ़ने से जहां बजट गड़बड़ा जाता है वहीं दाम कम होने से मध्यम और गरीब परिवारों को कुछ राहत मिलती है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की बात करें तो बीते 10 दिनों के दौरान अनाज के दामों में किसी प्रकार की कोई वृद्धि या कमी नहीं है. कुल मिलाकर अनाज के दाम स्थिर बने हुए हैं.

और बढ़ सकते हैं दाल के रेट: आने वाले दिनों में अनाज के दाम कम होंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है. लेकिन इतना जरूर है कि आने वाले दिनों में अनाज के दाम फिर से एक बार बढ़ सकते हैं. अनाज में दाल की बात करें तो चनादाल को छोड़कर लगभग सभी दाल की कीमत शतक से आगे हैं.

Market Price In Raipur
रायपुर में दालों के रेट (ETV Bharat GFX)

रायपुर के बाजारों में दाल की कीमतें: रामसागर पारा के अनाज व्यापारी प्रकाश अग्रवाल ने बताया "शुक्रवार को राजधानी में रहर दाल प्रति किलोग्राम 140 रुपए से लेकर 180 रुपए किलो तक बिका है. चनादाल प्रति किलोग्राम 70 रुपए से 85 रुपये किलो तक बिका है. मूंगदाल प्रति किलोग्राम 110 रुपये से 120 रुपये तक रही. धुली मूंगदाल की कीमत प्रति किलोग्राम 110 रुपए से 130 रुपये तक रही. उड़ददाल प्रति किलोग्राम 90 रुपये से 100 रुपये. धुली उड़ददाल प्रति किलोग्राम 100 रुपये से लेकर 125 रुपये."

Market Price In Raipur
रायपुर में चावल का रेट (ETV Bharat GFX)

रायपुर में चावल का रेट: शुक्रवार के दिन अनाज मार्केट में चावल सरना की कीमत प्रति किलोग्राम 31 रुपये से 35 रुपये, एचएमटी प्रति किलोग्राम 45 से 60 रुपये, कालीमूछ की कीमत प्रति किलोग्राम 58 रुपए से 66 रुपए, जवाफुल 70 से 90 रुपए. कश्मीरी केसर, शहंशाह जैसी दूसरी श्रीराम कंपनी के चावल 62 रुपये से 66 रुपए तक रेट रहा.

छत्तीसगढ़ में मानसून की इस दिन इंट्री, आज इन जगहों पर बारिश से मौसम होगा सुहावना - monsoon update
चांदी पहुंचा लाख रुपए के करीब, सोना का रेट 76 हजार पार - Gold Silver Rate Today
मोहिनी एकादशी पर भगवान विष्णु के मोहिनी अवतार की करें पूजा, पूरी होगी हर मनोकामना - Mohini Ekadashi

रायपुर: अनाज के दाम बढ़ने या घटने का पूरा प्रभाव हमारे घर के बजट पर पड़ता है. दाम बढ़ने से जहां बजट गड़बड़ा जाता है वहीं दाम कम होने से मध्यम और गरीब परिवारों को कुछ राहत मिलती है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की बात करें तो बीते 10 दिनों के दौरान अनाज के दामों में किसी प्रकार की कोई वृद्धि या कमी नहीं है. कुल मिलाकर अनाज के दाम स्थिर बने हुए हैं.

और बढ़ सकते हैं दाल के रेट: आने वाले दिनों में अनाज के दाम कम होंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है. लेकिन इतना जरूर है कि आने वाले दिनों में अनाज के दाम फिर से एक बार बढ़ सकते हैं. अनाज में दाल की बात करें तो चनादाल को छोड़कर लगभग सभी दाल की कीमत शतक से आगे हैं.

Market Price In Raipur
रायपुर में दालों के रेट (ETV Bharat GFX)

रायपुर के बाजारों में दाल की कीमतें: रामसागर पारा के अनाज व्यापारी प्रकाश अग्रवाल ने बताया "शुक्रवार को राजधानी में रहर दाल प्रति किलोग्राम 140 रुपए से लेकर 180 रुपए किलो तक बिका है. चनादाल प्रति किलोग्राम 70 रुपए से 85 रुपये किलो तक बिका है. मूंगदाल प्रति किलोग्राम 110 रुपये से 120 रुपये तक रही. धुली मूंगदाल की कीमत प्रति किलोग्राम 110 रुपए से 130 रुपये तक रही. उड़ददाल प्रति किलोग्राम 90 रुपये से 100 रुपये. धुली उड़ददाल प्रति किलोग्राम 100 रुपये से लेकर 125 रुपये."

Market Price In Raipur
रायपुर में चावल का रेट (ETV Bharat GFX)

रायपुर में चावल का रेट: शुक्रवार के दिन अनाज मार्केट में चावल सरना की कीमत प्रति किलोग्राम 31 रुपये से 35 रुपये, एचएमटी प्रति किलोग्राम 45 से 60 रुपये, कालीमूछ की कीमत प्रति किलोग्राम 58 रुपए से 66 रुपए, जवाफुल 70 से 90 रुपए. कश्मीरी केसर, शहंशाह जैसी दूसरी श्रीराम कंपनी के चावल 62 रुपये से 66 रुपए तक रेट रहा.

छत्तीसगढ़ में मानसून की इस दिन इंट्री, आज इन जगहों पर बारिश से मौसम होगा सुहावना - monsoon update
चांदी पहुंचा लाख रुपए के करीब, सोना का रेट 76 हजार पार - Gold Silver Rate Today
मोहिनी एकादशी पर भगवान विष्णु के मोहिनी अवतार की करें पूजा, पूरी होगी हर मनोकामना - Mohini Ekadashi
Last Updated : May 18, 2024, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.