ETV Bharat / state

जगदलपुर में छात्र की हत्या को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, वेद वर्मा को न्याय दिलाने के लिए निकाला मार्च - Ved Verma

justice for Ved Verma लोहंडीगुड़ा में 9 साल के बच्चे वेद वर्मा की अपहरण के बाद हत्या हो गई. मासूम बच्चे की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा उबल पड़ा है. स्थानीय लोगों और बच्चों ने वेद वर्मा को न्याय दिलाने के लिए मार्च निकाला.

justice for Ved Verma
वेद वर्मा को न्याय दिलाने के लिए मार्च
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 16, 2024, 5:59 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 9:50 PM IST

वेद वर्मा को न्याय दिलाने के लिए मार्च

जगदलपुर: शहर के उसरीबेड़ा इलाके में स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों ने मार्च निकाला. मार्च के जरिए स्थानीय लोगों ने मासूम वेद वर्मा के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की. छात्र वेद वर्मा की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. अपहरण के बाद हत्या की वारदात को पड़ोस में रहने वाले नितेश कुशवाहा और उसके साथी ने अंजाम दिया था. सड़कों पर तख्तियां लेकर उतरे छात्र और स्थानीय लोगों ने वेद वर्मा को न्याय दिलाने की मांग की. उसरीबेड़ा से निकली रैली लोहंडीगुड़ा के दफ्तर पर जाकर खत्म हुई. नाराज लोगों ने सीएम के नाम एसडीएम को अपना ज्ञापन सौंपा.

वेद वर्मा के लिए न्याय मार्च: मंगलवार के दिन नौ साल के वेद वर्मा का अपहरण पड़ोसी ने कर लिया. अपहरण के बाद आरोपी नितेश कुशवाहा बच्चे को अपने साथ जगदलपुर ले गया. अपहरण की इस वारदात में नितेश का साथ उसके दोस्त ने भी दिया. बच्चे को जगदलपुर के परपा थाना के डोंगरीगुड़ा में ले जाकर दोनों उसका कत्ल कर दिया. पुलिस के मुताबिक बच्चे का गला घोंटने की भी दोनों आरोपियों ने कोशिश की थी.

इस तरह की घटना से हम सभी बच्चे डरे हुए हैं. हम चाहते हैं कि वेद वर्मा के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. बदमाशों को ये संदेश भी मिलना चाहिए कि उन्होने जो काम किया उसकी सजा सिर्फ फांसी है. हमारी मुख्यमंत्री से मांग है कि वेद वर्मा को जल्द से जल्द न्याय मिले - प्रदर्शन में शामिल स्कूली बच्चे

पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपी: पुलिस ने वेद वर्मा की हत्या के आरोप में 19 साल के नितेश कुशवाहा और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में हत्या की वारदात के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आई है. नाराज लोगों का कहना है कि घटना जंघन्य अपराध है और दोषियों को इसके लिए कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

Minor Student murder: सिगरेट पीते देखा तो 8वीं के स्टूडेंट की 2 नाबालिग सहपाठियों ने की हत्या
Murder In Bihar: कोचिंग में दो छात्रों को चाकू से गोदा, एक की मौत..सीट पर बैठने के लिए उठाया खौफनाक कदम
Assam News: मदरसे के छात्रावास में 12 वर्षीय छात्र की हत्या, सिर किया धड़ से अलग

वेद वर्मा को न्याय दिलाने के लिए मार्च

जगदलपुर: शहर के उसरीबेड़ा इलाके में स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों ने मार्च निकाला. मार्च के जरिए स्थानीय लोगों ने मासूम वेद वर्मा के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की. छात्र वेद वर्मा की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. अपहरण के बाद हत्या की वारदात को पड़ोस में रहने वाले नितेश कुशवाहा और उसके साथी ने अंजाम दिया था. सड़कों पर तख्तियां लेकर उतरे छात्र और स्थानीय लोगों ने वेद वर्मा को न्याय दिलाने की मांग की. उसरीबेड़ा से निकली रैली लोहंडीगुड़ा के दफ्तर पर जाकर खत्म हुई. नाराज लोगों ने सीएम के नाम एसडीएम को अपना ज्ञापन सौंपा.

वेद वर्मा के लिए न्याय मार्च: मंगलवार के दिन नौ साल के वेद वर्मा का अपहरण पड़ोसी ने कर लिया. अपहरण के बाद आरोपी नितेश कुशवाहा बच्चे को अपने साथ जगदलपुर ले गया. अपहरण की इस वारदात में नितेश का साथ उसके दोस्त ने भी दिया. बच्चे को जगदलपुर के परपा थाना के डोंगरीगुड़ा में ले जाकर दोनों उसका कत्ल कर दिया. पुलिस के मुताबिक बच्चे का गला घोंटने की भी दोनों आरोपियों ने कोशिश की थी.

इस तरह की घटना से हम सभी बच्चे डरे हुए हैं. हम चाहते हैं कि वेद वर्मा के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. बदमाशों को ये संदेश भी मिलना चाहिए कि उन्होने जो काम किया उसकी सजा सिर्फ फांसी है. हमारी मुख्यमंत्री से मांग है कि वेद वर्मा को जल्द से जल्द न्याय मिले - प्रदर्शन में शामिल स्कूली बच्चे

पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपी: पुलिस ने वेद वर्मा की हत्या के आरोप में 19 साल के नितेश कुशवाहा और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में हत्या की वारदात के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आई है. नाराज लोगों का कहना है कि घटना जंघन्य अपराध है और दोषियों को इसके लिए कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

Minor Student murder: सिगरेट पीते देखा तो 8वीं के स्टूडेंट की 2 नाबालिग सहपाठियों ने की हत्या
Murder In Bihar: कोचिंग में दो छात्रों को चाकू से गोदा, एक की मौत..सीट पर बैठने के लिए उठाया खौफनाक कदम
Assam News: मदरसे के छात्रावास में 12 वर्षीय छात्र की हत्या, सिर किया धड़ से अलग
Last Updated : Feb 16, 2024, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.