ETV Bharat / state

माओवादियों की आर्म्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद - Arms Factory Busted In Palamu - ARMS FACTORY BUSTED IN PALAMU

Action against naxalites in Palamu. पलामू में नक्सलियों की हथियार फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. पुलिस ने छापेमारी कर मौके से भारी मात्रा में हथियार के साथ दो नक्सलियों को धर दबोचा है.

Arms Factory Busted In Palamu
पलामू पुलिस की गिरफ्त में नक्सली और बरामद हथियार. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 14, 2024, 2:25 PM IST

पलामूः भाकपा माओवादी संगठन की हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पलामू पुलिस ने मौके से दो नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से 23 अलग-अलग तरह की सामग्री के साथ भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. यह पलामू पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

जानकारी देतीं पलामू एसपी रीष्मा रमेशन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पुलिस को मिली थी सूचना

दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि 15 लाख का इनामी माओवादी नीतेश यादव के दस्ते से जुड़े हुए दुर्दांत नक्सली परहिया, दौलत यादव और मुनारिक विश्वकर्मा इलाके में किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं. इस सूचना पर हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो और थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया.

हुसैनाबाद के प्रतापपुर में पुलिस ने की छापेमारी

सर्च अभियान के दौरान जब पुलिस की टीम हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के केमो प्रतापपुर पहुंची तो पुलिस को देखकर तीन लोग भागने लगे. पुलिस टीम ने खदेड़कर दोनों को धर दबोचा. हालांकि एक शख्स भागने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दुर्दांत नक्सली प्रसिद्ध और दौलत के रूप में की गई. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने एक देसी कट्टा, गोली और कई नक्सली सामग्री बरामद की है. दोनों ने पुलिस को नक्सलियों के हथियार के मिनी फैक्ट्री के बारे में जानकारी दी. दोनों की निशानदेही पर हथियारों की फैक्ट्री भी पकड़ी गई.

पलामू एसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी गई है. फैक्ट्री में माओवादियों के हथियार के मरम्मत की जाती थी और हथियार भी बनाया भी जाता था. गिरफ्तार दोनों आरोपी भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य हैं और नितेश के लिए कार्य करते हैं.

फैक्ट्री में हथियार तैयार किए जाते थे

मुनारिक विश्वकर्मा का भाई भी हथियार बनाने के मामले में जेल गया है.वह भी नक्सलियों का हथियार बनाता था. पकड़ी गई हथियार की फैक्ट्री मुनरिक विश्वकर्मा के खेत के पास घर में चल रही थी. इस फैक्ट्री में नक्सलियों के देसी हथियार तैयार किए जाते थे.

ये भी पढ़ें-

नक्सलियों का आपराधिक चेहरा! पुलिस के रडार पर 317 चेहरे, सर्च ऑपरेशन जारी - Naxalites committing robbery

नक्सलियों के पत्र से खुलासा! टॉप कमांडरों की मीटिंग करवाते हैं सफेदपोश - Naxalite Sitaram Rajwar

10 लाख का इनामी माओवादी जोनल कमांडर गिरफ्तार, 70 अधिक हमले का है आरोपी - Naxalite arrested

पलामूः भाकपा माओवादी संगठन की हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पलामू पुलिस ने मौके से दो नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से 23 अलग-अलग तरह की सामग्री के साथ भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. यह पलामू पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

जानकारी देतीं पलामू एसपी रीष्मा रमेशन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पुलिस को मिली थी सूचना

दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि 15 लाख का इनामी माओवादी नीतेश यादव के दस्ते से जुड़े हुए दुर्दांत नक्सली परहिया, दौलत यादव और मुनारिक विश्वकर्मा इलाके में किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं. इस सूचना पर हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो और थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया.

हुसैनाबाद के प्रतापपुर में पुलिस ने की छापेमारी

सर्च अभियान के दौरान जब पुलिस की टीम हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के केमो प्रतापपुर पहुंची तो पुलिस को देखकर तीन लोग भागने लगे. पुलिस टीम ने खदेड़कर दोनों को धर दबोचा. हालांकि एक शख्स भागने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दुर्दांत नक्सली प्रसिद्ध और दौलत के रूप में की गई. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने एक देसी कट्टा, गोली और कई नक्सली सामग्री बरामद की है. दोनों ने पुलिस को नक्सलियों के हथियार के मिनी फैक्ट्री के बारे में जानकारी दी. दोनों की निशानदेही पर हथियारों की फैक्ट्री भी पकड़ी गई.

पलामू एसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी गई है. फैक्ट्री में माओवादियों के हथियार के मरम्मत की जाती थी और हथियार भी बनाया भी जाता था. गिरफ्तार दोनों आरोपी भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य हैं और नितेश के लिए कार्य करते हैं.

फैक्ट्री में हथियार तैयार किए जाते थे

मुनारिक विश्वकर्मा का भाई भी हथियार बनाने के मामले में जेल गया है.वह भी नक्सलियों का हथियार बनाता था. पकड़ी गई हथियार की फैक्ट्री मुनरिक विश्वकर्मा के खेत के पास घर में चल रही थी. इस फैक्ट्री में नक्सलियों के देसी हथियार तैयार किए जाते थे.

ये भी पढ़ें-

नक्सलियों का आपराधिक चेहरा! पुलिस के रडार पर 317 चेहरे, सर्च ऑपरेशन जारी - Naxalites committing robbery

नक्सलियों के पत्र से खुलासा! टॉप कमांडरों की मीटिंग करवाते हैं सफेदपोश - Naxalite Sitaram Rajwar

10 लाख का इनामी माओवादी जोनल कमांडर गिरफ्तार, 70 अधिक हमले का है आरोपी - Naxalite arrested

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.