ETV Bharat / state

सहरसा के कई गांव जलमग्न : अनाज के साथ ऊंचे स्थान पर जाना चाहते हैं लोग, लेकिन नहीं मिल रही नाव - Flood in Bihar

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 8, 2024, 8:44 PM IST

Flood in Saharsa सहरसा जिले में कोसी नदी का पानी कई गांवों में घुस गया है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. नवहट्टा प्रखंड के 7 पंचायत बाढ़ की चपेट में हैं, और कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. लोग निजी नाव की व्यवस्था कर ऊंचे स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई प्रशासनिक अधिकारी उनके हाल जानने नहीं पहुंचे हैं. लोग प्रशासन की लापरवाही से नाराज और चिंतित हैं. पढ़ें, विस्तार से.

सहरसा में बाढ़.
सहरसा में बाढ़. (ETV Bharat)
सहरसा में बाढ़. (ETV Bharat)

सहरसाः बिहार के सहरसा जिले में कोसी नदी का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. नवहट्टा प्रखंड के तकरीबन 7 पंचायत बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. जिनमें केदली, हाटी, बकुनियां, डरहार, नॉला, रसलपुर, सत्तौर, नारायणपुर और साहपुर शामिल हैं. कोसी का जलस्तर बढ़ने से सत्तौर और रसलपुर गांव के समीप सड़क पर पानी चढ़ गया है, जिससे दर्जनों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है.

जनजीवन प्रभावितः सहरसा के बाढ़ प्रभावित इलाके में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. लोगों की मानें तो पानी बढ़ रहा है और जिला प्रशासन की ओर से कोई सूचना भी नहीं दी जा रही है. क्या हालात हैं और कितनी पानी बढ़ेगा, इसको लेकर लोग परेशान हैं. लोग अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं. ऊंचे स्थान पर जाने के लिए नाव खोज रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन के तरफ से कोई सरकारी नाव की व्यवस्था अभी तक नहीं की गयी है. लोग खुद से नाव की व्यवस्था कर अनाज लेकर ऊंचे स्थान की ओर जा रहे हैं.

लोगों में आक्रोशः स्थिति गंभीर है इसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी उनका हाल जानने नहीं पहुंचे हैं. स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा बढ़ता जा रहा है. प्रशासनिक लापरवाही के कारण उनकी मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. अंचलाधिकारी मोनी बहन का कहना है कि "कोसी का जल स्तर बढ़ने से कई इलाकों में पानी फैल चुका है, लेकिन स्थिति अभी सामान्य है. प्रशासन संभावित आपदा से निबटने के लिए तैयार है." हालांकि, स्थानीय लोगों का मानना है कि प्रशासन की ओर से तुरंत राहत और बचाव कार्यों की आवश्यकता है.

मौसम विभाग का अलर्ट : बिहार में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे को लेकर अलर्ट जारी किया है. सोमवार को राज्य के 8 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसमें किशनगंज, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण जिला शामिल है.आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान घरों से निकलने से बचे.

इसे भी पढ़ेंः

सहरसा में बाढ़. (ETV Bharat)

सहरसाः बिहार के सहरसा जिले में कोसी नदी का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. नवहट्टा प्रखंड के तकरीबन 7 पंचायत बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. जिनमें केदली, हाटी, बकुनियां, डरहार, नॉला, रसलपुर, सत्तौर, नारायणपुर और साहपुर शामिल हैं. कोसी का जलस्तर बढ़ने से सत्तौर और रसलपुर गांव के समीप सड़क पर पानी चढ़ गया है, जिससे दर्जनों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है.

जनजीवन प्रभावितः सहरसा के बाढ़ प्रभावित इलाके में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. लोगों की मानें तो पानी बढ़ रहा है और जिला प्रशासन की ओर से कोई सूचना भी नहीं दी जा रही है. क्या हालात हैं और कितनी पानी बढ़ेगा, इसको लेकर लोग परेशान हैं. लोग अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं. ऊंचे स्थान पर जाने के लिए नाव खोज रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन के तरफ से कोई सरकारी नाव की व्यवस्था अभी तक नहीं की गयी है. लोग खुद से नाव की व्यवस्था कर अनाज लेकर ऊंचे स्थान की ओर जा रहे हैं.

लोगों में आक्रोशः स्थिति गंभीर है इसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी उनका हाल जानने नहीं पहुंचे हैं. स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा बढ़ता जा रहा है. प्रशासनिक लापरवाही के कारण उनकी मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. अंचलाधिकारी मोनी बहन का कहना है कि "कोसी का जल स्तर बढ़ने से कई इलाकों में पानी फैल चुका है, लेकिन स्थिति अभी सामान्य है. प्रशासन संभावित आपदा से निबटने के लिए तैयार है." हालांकि, स्थानीय लोगों का मानना है कि प्रशासन की ओर से तुरंत राहत और बचाव कार्यों की आवश्यकता है.

मौसम विभाग का अलर्ट : बिहार में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे को लेकर अलर्ट जारी किया है. सोमवार को राज्य के 8 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसमें किशनगंज, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण जिला शामिल है.आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान घरों से निकलने से बचे.

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.