ETV Bharat / state

बलरामपुर में होली पर भांग पीना पड़ा महंगा, 140 ग्रामीण हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार - Balrampur villagers food poisoning - BALRAMPUR VILLAGERS FOOD POISONING

बलरामपुर में होली में भांग पीना ग्रामीणों को महंगा पड़ गया. फूड प्वाइजनिंग से यहां 140 ग्रामीण बीमार पड़ गए. फिलहाल सभी मरीजों का इलाज जारी है.

BALRAMPUR VILLAGERS FOOD POISONING
होली में भांग पीना पड़ा महंगा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 27, 2024, 5:12 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 7:13 PM IST

भांग ने पहुंचाया अस्पताल

बलरामपुर: बलरामपुर में होली के दिन भांग पीना लोगों को भारी पड़ गया. यहां भांग पीने से कई ग्रामीण बीमार पड़ गए. बीमार ग्रामीणों का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि ये सभी ग्रामीण होली मिलन समारोह में शामिल हुए थे, यहां भांग पीने के बाद इनकी तबियत बिगड़ने लगी. इसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मरीजों की संख्या 140 बताई जा रही है. मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण अस्पताल में बेड की कमी पड़ गई. यही कारण है कि कई मरीजों का जमीन पर बेड लगा कर इलाज किया गया.

भांग पीना पड़ा महंगा: दरअसल, बलरामपुर जिले के सनावल में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के गृहग्राम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान दूषित भोजन खाने और भांग पीने की वजह से 140 ग्रामीण बीमार पड़ गए. मामले की भनक लगते ही स्वास्थ्य विभाग का अमला भी एक्टिव हो गया. हालांकि जब ये ग्रामीण इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल में बेड भी कम पड़ गया. कई मरीजों का इलाज जमीन पर लिटाकर किया गया.मरीजों को जांच के बाद दवा दी गई. कई मरीजों को पानी भी चढ़ाया गया. फिलहाल सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है.

होली समारोह में खाने-पीने के बाद करीब 120-140 ग्रामीणों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हो गई. ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए लाया गया. यहां सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है. क्षेत्र के सभी शासकीय अस्पतालों में मरीजों के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ ही सभी डॉक्टर्स, नर्स, स्टाफ को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं. हम लोग सतत् नजर बनाए हुए हैं कि कहीं से कोई उल्टी-दस्त से संबंधित केस आए तो उसका तत्काल उपचार कराया जाए.-डॉ बसंत सिंह, सीएमएचओ बलरामपुर

इस पूरे मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी मरीजों की हालत सामान्य बताई है. सभी उल्टी, दस्त, बुखार से पीड़ित हैं. कई मरीजों के शरीर में दर्द भी है. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए हैं. बताया जा रहा है कि सभी भांग का शर्बत पीने के बाद बीमार हुए थे.

बीजापुर बासागुड़ा ट्रिपल मर्डर केस नक्सली घटना, बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की पुष्टि, मृतकों के परिवार वालों से की मुलाकात - Basaguda Triple Murder
बिलासपुर में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से मारा, होली की रात हुआ था विवाद - Husband Killed Wife
जेल को अपराधियों ने बना डाला होटल का कमरा, खाने में ड्राई फ्रूट्स और सोने के लिए मोटा गद्दा , एसपी के औचक निरीक्षण के बाद खुलासा - Durg District Jail Exposed

भांग ने पहुंचाया अस्पताल

बलरामपुर: बलरामपुर में होली के दिन भांग पीना लोगों को भारी पड़ गया. यहां भांग पीने से कई ग्रामीण बीमार पड़ गए. बीमार ग्रामीणों का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि ये सभी ग्रामीण होली मिलन समारोह में शामिल हुए थे, यहां भांग पीने के बाद इनकी तबियत बिगड़ने लगी. इसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मरीजों की संख्या 140 बताई जा रही है. मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण अस्पताल में बेड की कमी पड़ गई. यही कारण है कि कई मरीजों का जमीन पर बेड लगा कर इलाज किया गया.

भांग पीना पड़ा महंगा: दरअसल, बलरामपुर जिले के सनावल में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के गृहग्राम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान दूषित भोजन खाने और भांग पीने की वजह से 140 ग्रामीण बीमार पड़ गए. मामले की भनक लगते ही स्वास्थ्य विभाग का अमला भी एक्टिव हो गया. हालांकि जब ये ग्रामीण इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल में बेड भी कम पड़ गया. कई मरीजों का इलाज जमीन पर लिटाकर किया गया.मरीजों को जांच के बाद दवा दी गई. कई मरीजों को पानी भी चढ़ाया गया. फिलहाल सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है.

होली समारोह में खाने-पीने के बाद करीब 120-140 ग्रामीणों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हो गई. ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए लाया गया. यहां सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है. क्षेत्र के सभी शासकीय अस्पतालों में मरीजों के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ ही सभी डॉक्टर्स, नर्स, स्टाफ को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं. हम लोग सतत् नजर बनाए हुए हैं कि कहीं से कोई उल्टी-दस्त से संबंधित केस आए तो उसका तत्काल उपचार कराया जाए.-डॉ बसंत सिंह, सीएमएचओ बलरामपुर

इस पूरे मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी मरीजों की हालत सामान्य बताई है. सभी उल्टी, दस्त, बुखार से पीड़ित हैं. कई मरीजों के शरीर में दर्द भी है. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए हैं. बताया जा रहा है कि सभी भांग का शर्बत पीने के बाद बीमार हुए थे.

बीजापुर बासागुड़ा ट्रिपल मर्डर केस नक्सली घटना, बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की पुष्टि, मृतकों के परिवार वालों से की मुलाकात - Basaguda Triple Murder
बिलासपुर में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से मारा, होली की रात हुआ था विवाद - Husband Killed Wife
जेल को अपराधियों ने बना डाला होटल का कमरा, खाने में ड्राई फ्रूट्स और सोने के लिए मोटा गद्दा , एसपी के औचक निरीक्षण के बाद खुलासा - Durg District Jail Exposed
Last Updated : Mar 27, 2024, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.