ETV Bharat / state

CLAT Result 2025: लखनऊ के होनहारों का क्लैट में बजा डंका, जानिए अब आगे क्या करना चाहते - CLAT 2025 EXAM RESULT

यूपी टॉपर शांतनु समेत लखनऊ के कई मेधावी छाए. टॉप 500 रैंक में राजधानी के कई छात्र.

यूपी क्लैट में छाए लखनऊ के होनहार.
यूपी क्लैट में छाए लखनऊ के होनहार. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 7:10 AM IST

Updated : Dec 9, 2024, 7:24 AM IST

लखनऊ: देश के टॉप लॉ विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए होने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में लखनऊ के शांतनु द्विवेदी ने यूपी में टॉप किया है, जबकि देश में उनकी आठवीं रैंक आई है. वहीं, लखनऊ के अन्य कई होनहारों ने भी नाम रोशन किया है. लामार्ट के छात्र कृष्णा की 107 रैंक, माधव कृष्णा की 155 रैंक, सिद्धार्थ अग्रवाल की 175, जयपुरिया की छात्रा जोया की 401 रैंक और विशेष शुक्ला की 470 रैंक आई है.

तीन सवालों का बोनस मिलाः नितिन राकेश का कहना है कि इस बार 12 सवालों में गलतियां सामने आई थीं, जिसे चैलेंज किया गया था. इसमें 7 गलतियों को कंसोर्टियम ने स्वीकारा था. इसके चलते चार सवाल तो पूरी तरह पूर्णांक में ही हटा दिए गए यानी मार्किंग 120 की जगह 116 से की गई. तीन सवालों का बोनस सभी छात्रों को दिया गया. यही वजह है कि इस बार रैंक पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर आई है.



इस बार 100 रैंक ऊपर आई: पिछले साल की तुलना में इस बार छात्रों की लगभग 100 रैंक ऊपर आई है. पिछले साल 90 अंक पर छात्रों की रैंक 500 के पार थी जबकि इस बार समान अंक पर रैंक 400 के आस-पास है. इसके अलावा यूपी टॉपर शांतनु की आठवीं रैंक है. समान अंक पर पिछले साल अभ्यर्थियों की 40 से 50 रैंक आई थी. यही वजह है कि इस बार पेपर भी आसान आया और कम अंकों पर रैंक भी बेहतर हुई.

माता-पिता की तरह करियर बनाना: लामार्ट के छात्र कृष्णा की 107 रैंक आई है. कृष्णा ने बताया कि मां कल्पना वर्मा फैमिली कोर्ट में जज हैं तो पिता संजय वर्मा सचिवालय में डेप्यूटेशन पर लॉ सचिव है. मैं अभी इंटर में पढ़ रहा हूं और एलएलयू बैंगलौर में प्रवेश लेना चाहता हूं. पढ़ाई के बाद कानून के क्षेत्र में ही मुझे करियर बनाना है.


जज बनना है लक्ष्य : सेंट फ्रांसिस कॉलेज के छात्र माधव कृष्ण अग्निहोत्री की 155 रैंक आई है. माधव का कहना है कि मेरी पिछली तीन पीढ़ी वकालत के पेशे में है. दादा रमाकांत, दादा राजेंद्र और पिता आरके अग्निहोत्री पेशे से वकील रहे हैं. अब मैं अपने परिवार की चौथी पीढ़ी हूं, जो ज्यूडिशियरी में कदम रखूंगा. मेरा लक्ष्य है कि टॉप थ्री एनएलयू में से एक में दाखिला पाऊं. पढ़ाई के बाद पीसीएस जे क्वालीफाई कर जज बन सकूं.


लॉ से करना है यूपीएससीः स्टडी हॉल के छात्र सिद्धार्थ अग्रवाल की 175 वी रैंक है. सिद्धार्थ का कहना है कि पिता मनु लाल मनोरोग विशेषज्ञ हैं, लेकिन मेरा शुरू से ही सोशल स्टडीज और ग्लोबल अफेयर्स में इंट्रेस्ट रहा है, इसलिए मैंने लॉ में जाने का प्लान बनाया और क्लैट की तैयारी शुरू की. मैंने एनएलयू दिल्ली का भी एंट्रेंस दिया है. दिल्ली या हैदराबाद में दाखिला लेना चाहता हूं और पढ़ाई के बाद यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना चाहता हूं.

अच्छे कॉलेज में दाखिला लेना है : गोखले मार्ग निवासी विशेष शुक्ला की ऑल इंडिया 470 रैंक आई है. विशेष का कहना है कि मैं गुजरात या जोधपुर के एनएलयू में दाखिला लेना चाहता हूं. क्लैट के लिए ज्यादा पढ़ने से कहीं ज्यादा जरूरी है नियमित पढ़ना. मैं हर दिन हर सेक्शन के कम से कम 15 सवालों की प्रैक्टिस जरूर करता था.


यह भी पढ़ें: लखनऊ के लाल शांतनु ने कर दिया कमाल; क्लैट परीक्षा में किया यूपी टॉप, हर दिन की 9 घंटे पढ़ाई

यह भी पढ़ें: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में उदयपुर के जय कुमार बोहरा को पूरे देश में मिली पहली रैंक

लखनऊ: देश के टॉप लॉ विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए होने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में लखनऊ के शांतनु द्विवेदी ने यूपी में टॉप किया है, जबकि देश में उनकी आठवीं रैंक आई है. वहीं, लखनऊ के अन्य कई होनहारों ने भी नाम रोशन किया है. लामार्ट के छात्र कृष्णा की 107 रैंक, माधव कृष्णा की 155 रैंक, सिद्धार्थ अग्रवाल की 175, जयपुरिया की छात्रा जोया की 401 रैंक और विशेष शुक्ला की 470 रैंक आई है.

तीन सवालों का बोनस मिलाः नितिन राकेश का कहना है कि इस बार 12 सवालों में गलतियां सामने आई थीं, जिसे चैलेंज किया गया था. इसमें 7 गलतियों को कंसोर्टियम ने स्वीकारा था. इसके चलते चार सवाल तो पूरी तरह पूर्णांक में ही हटा दिए गए यानी मार्किंग 120 की जगह 116 से की गई. तीन सवालों का बोनस सभी छात्रों को दिया गया. यही वजह है कि इस बार रैंक पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर आई है.



इस बार 100 रैंक ऊपर आई: पिछले साल की तुलना में इस बार छात्रों की लगभग 100 रैंक ऊपर आई है. पिछले साल 90 अंक पर छात्रों की रैंक 500 के पार थी जबकि इस बार समान अंक पर रैंक 400 के आस-पास है. इसके अलावा यूपी टॉपर शांतनु की आठवीं रैंक है. समान अंक पर पिछले साल अभ्यर्थियों की 40 से 50 रैंक आई थी. यही वजह है कि इस बार पेपर भी आसान आया और कम अंकों पर रैंक भी बेहतर हुई.

माता-पिता की तरह करियर बनाना: लामार्ट के छात्र कृष्णा की 107 रैंक आई है. कृष्णा ने बताया कि मां कल्पना वर्मा फैमिली कोर्ट में जज हैं तो पिता संजय वर्मा सचिवालय में डेप्यूटेशन पर लॉ सचिव है. मैं अभी इंटर में पढ़ रहा हूं और एलएलयू बैंगलौर में प्रवेश लेना चाहता हूं. पढ़ाई के बाद कानून के क्षेत्र में ही मुझे करियर बनाना है.


जज बनना है लक्ष्य : सेंट फ्रांसिस कॉलेज के छात्र माधव कृष्ण अग्निहोत्री की 155 रैंक आई है. माधव का कहना है कि मेरी पिछली तीन पीढ़ी वकालत के पेशे में है. दादा रमाकांत, दादा राजेंद्र और पिता आरके अग्निहोत्री पेशे से वकील रहे हैं. अब मैं अपने परिवार की चौथी पीढ़ी हूं, जो ज्यूडिशियरी में कदम रखूंगा. मेरा लक्ष्य है कि टॉप थ्री एनएलयू में से एक में दाखिला पाऊं. पढ़ाई के बाद पीसीएस जे क्वालीफाई कर जज बन सकूं.


लॉ से करना है यूपीएससीः स्टडी हॉल के छात्र सिद्धार्थ अग्रवाल की 175 वी रैंक है. सिद्धार्थ का कहना है कि पिता मनु लाल मनोरोग विशेषज्ञ हैं, लेकिन मेरा शुरू से ही सोशल स्टडीज और ग्लोबल अफेयर्स में इंट्रेस्ट रहा है, इसलिए मैंने लॉ में जाने का प्लान बनाया और क्लैट की तैयारी शुरू की. मैंने एनएलयू दिल्ली का भी एंट्रेंस दिया है. दिल्ली या हैदराबाद में दाखिला लेना चाहता हूं और पढ़ाई के बाद यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना चाहता हूं.

अच्छे कॉलेज में दाखिला लेना है : गोखले मार्ग निवासी विशेष शुक्ला की ऑल इंडिया 470 रैंक आई है. विशेष का कहना है कि मैं गुजरात या जोधपुर के एनएलयू में दाखिला लेना चाहता हूं. क्लैट के लिए ज्यादा पढ़ने से कहीं ज्यादा जरूरी है नियमित पढ़ना. मैं हर दिन हर सेक्शन के कम से कम 15 सवालों की प्रैक्टिस जरूर करता था.


यह भी पढ़ें: लखनऊ के लाल शांतनु ने कर दिया कमाल; क्लैट परीक्षा में किया यूपी टॉप, हर दिन की 9 घंटे पढ़ाई

यह भी पढ़ें: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में उदयपुर के जय कुमार बोहरा को पूरे देश में मिली पहली रैंक

Last Updated : Dec 9, 2024, 7:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.