पलामूः झारखंड के कई इलाकों में पिछले कुछ महीनों में ज्वेलरी दुकानों में सोना की लूट हुई है और लूट की कोशिश हुई है. सभी लूट कांड का तार एक ही व्यक्ति से जुड़ा है उसका नाम मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकिया है.
मोनू सोनी की तलाश झारखंड, बिहार, बंगाल, उड़िसा और छत्तीसगढ़ की पुलिस कर रही है. मोनू सोनी पलामू के चैनपुर के इलाके का रहने वाला है. शुक्रवार को पलामू चैनपुर थाना क्षेत्र में गुमराह पुलिस को सूचना मिली थी कि मोनू सोनी इलाके में है. इसी सूचना के आलोक में पलामू और गुमला पुलिस के संयुक्त अभियान में मोनू सोनी के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में मोनू सोनी की एक दोस्त विशाल चौधरी को गोली लगी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार मोनू का संबंध बिहार का एक बड़े अपराधिक गिरोह है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है.
मोनू सोनी का आपराधिक इतिहास है, पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मुठभेड़ की घटना के बाद वह भागा हुआ है. पुलिस की स्पेशल टीम लगी हुई है. -रीष्मा रमेशन, एसपी, पलामू.
सोना दुकानों को टारगेट कर कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम
मोनू सोनू का गैंग झारखंड समेत कई राज्य तक फैला हुआ है. मोनू सोनी बड़े ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाता है और लूट की घटनाओं को अंजाम देता है. झारखंड के विभिन्न इलाकों में मोनू के गैंग ने आधा दर्जन से अधिक बड़े लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. पलामू के मेदिनीना नगर टाउन थाना क्षेत्र में 20 सितंबर 2020 को मुरारी में लाखों की लूट हुई थी, इस लूट कांड में मोनू सोनी का नाम आया था. मोनू सोनी की यह पहले अपराधी घटना थी जिसमें वह एक सदस्य के रूप में शामिल था. बाद में वह कई लूट की घटनाओं में मास्टरमाइंड के रूप में उभर गया.
- 20 जून 2024 को रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी दुकान में लाखों की लूट हुई थी इस लूट का मास्टरमाइंड मोनू सोनी है.
- 24 में 2024 को ही जमशेदपुर के सोनारी में ज्वेलरी दुकान में लूट हुई थी. इस घटना में मोनू सोनी और उसका गैंग शामिल है.
- 30 जुलाई को गुमला के इलाके में एक ज्वेलरी दुकान में लूट की कोशिश हुई थी. इस घटना में मोनू सोनी शामिल था.
- ओडिशा के संबलपुर के इलाके में एक ज्वेलरी दुकान में लाखों की लूट हुई थी और फायरिंग हुई थी उसका तार भी मोनू सोनी से जुड़ा था.
- छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज के इलाके में कुछ दिनों पहले एक बड़ी लूट की घटना हुई थी उसका तार भी मोनू सोनी के साथ जुड़ा था.
- बिहार के पटना के इलाके में एक वर्ष पहले एक ज्वेलरी कारोबारी से लूट की घटना हुई थी, इस घटना में मोनू सोनी का नाम उछला था.
- पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में कारोबारी पर अंधाधुंध फायरिंग हुई थी, इस घटना का नेटवर्क पलामू के मोनू सोनी के साथ जुड़ा था.
- पश्चिम बंगाल पुलिस लगातार झारखंड पुलिस के संपर्क में है और मोनू सोनी एक घटना में संलिप्त के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है.
ममेरे भाई ने मोनू सोनी को अपराध की दुनिया में लाया
2020 में पलामू में हुए मुरारी ज्वेलर्स लूट कांड के बाद मोनू सोनी का नाम उछला था. बिहार के औरंगाबाद जेल में बंद मोनू सोनू के ममेरे भाई सोनू सोनी ने बिहार के कुख्यात अपराधी राहुल यादव के साथ मिलकर लूट की योजना तैयार किया था. इस योजना में मोनू सोनी को शामिल किया गया था. वहीं से मोनू की अपराधिक दुनिया की शुरुआत हुई. 2023 में जेल से बाहर निकालने के बाद मोनू सोनी चैनपुर थाना क्षेत्र में दो कारोबारी भाइयों को भी गोली मारी थी. शराब खरीदने के दौरान कारोबारी भाइयों से बहस हुई थी जिसके बाद उसने गोली मारा था.
इसे भी पढ़ें- 12 साल की प्लानिंग थी ज्वेलरी शॉप लूट कांड! जानिए, किसने और कैसे ली थी ट्रेनिंग - Jewellery shop robbery
इसे भी पढ़ें- बोकारो में ज्वेलरी दुकान पर फायरिंग, गोलीबारी कर फरार हुए अपराधी, जांच में जुटी पुलिस - Firing at jewellery shop