लखनऊ: संत कबीर नगर और शाहजहांपुर जैसी लोकसभा सीट पर जहां भविष्य में चुनाव होना है. समाजवादी पार्टी से जुड़े कई बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी में रविवार की सुबह शामिल हो गए. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सभी को पार्टी में ज्वाइन कराया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का परिवार बड़ा होता जा रहा है. निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश में हम 80 की 80 सीटें जीतेंगे. इसके साथ ही पूरे देश में 400 पार का जो नरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है, वह भी साकार होगा.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों से आए नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. मंच पर राज्य सभा सांसद अमरपाल मौर्य ,बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी भी मौजूद रहे. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, कि बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर संतकबीर नगर और शाहजहांपुर से आए हुए नेताओं को बीजेपी में जॉइनिंग कर रहे हैं.
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, चुनाव का अहम समय चल रहा है. आप सभी ने ऐसे समय में सदस्यता ग्रहण करने का काम कर रहे हैं, जब विभिन्न पार्टियों चुनाव लड़ रही है. बड़े नेता प्रधानमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर उनके द्वारा किए गए कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. उप मुख्यमंत्री ने कहा, कि जनता से जुड़ाव रखने वाले पूर्व विधायक जय चौबे सपा से बीजेपी में आ गए हैं. पूर्व अध्यक्ष और अनेक जिला अध्यक्ष आज सदस्यता ले रहे हैं. सभी का स्वागत है. आपके साथ बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान भी आए हैं. उनके हाथ में बड़ा जिम्मा है, उनका भी पार्टी में स्वागत है.
जगत जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष खलीलाबाद सपा से भारतीय जनता पार्टी में आए. शाहजहांपुर से मन्नू जी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सपा से बीजेपी में अपने पति के साथ आई. जय चौबे, पूर्व विधायक , सपा, संत कबीर नगर, निर्दल ल जिला पंचायत मेंबर अजय कुमार शर्मा, संत कबीर नगर, बलराम यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष,सपा, अध्यक्ष नगर पालिका जगत जैसवाल, ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद ने बीजेपी जॉइन की है.
यह भी पढ़े-गृहमंत्री अमित शाह आज इटावा और कानपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित - Lok Sabha Election 2024