ETV Bharat / state

आरजेडी के दो दर्जन नेताओं ने बदला पाला, पटना में मंत्री विजय चौधरी ने दिलाई सदस्यता - RJD leaders joined JDU - RJD LEADERS JOINED JDU

बिहार में 2025 के लिए आरजेडी के कई नेताओं ने पाला बदल लिया है. समस्तीपुर प्रखंड अध्यक्ष समेत डेढ़ दर्जन नेताओं ने जेडीयू का दामन थामा. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सभी का स्वागत किया तो वहीं मंत्री विजय चौधरी ने सभी को जेडीयू की सदस्या दिलवाई.

कई आरजेडी नेता जदयू में शामिल
कई आरजेडी नेता जदयू में शामिल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 4, 2024, 4:52 PM IST

Updated : Aug 4, 2024, 5:02 PM IST

कई आरजेडी नेता जदयू में शामिल (ETV Bharat)

पटना : बिहार में भले ही विधानसभा का चुनाव होने में 1 साल का समय है लेकिन नेताओं का दल बदल शुरू हो गया है. समस्तीपुर से राजद के दो दर्जन से अधिक नेता जदयू में शामिल हो गये हैं. जदयू कार्यालय में विशेष समारोह का आयोजन किया गया. जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने सबको सदस्यता दिलाई. विजय चौधरी ने कहा कि 2025 चुनाव के लिए यह शुभ संकेत है.

कई आरजेडी नेता जदयू में शामिल : आरजेडी समस्तीपुर प्रखंड अध्यक्ष से लेकर विभिन्न पदों पर काम कर रहे नेताओं ने आज जदयू का दामन थाम लिया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने राजद नेताओं का स्वागत किया तो वहीं मंत्री विजय कुमार चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी ने राजद नेताओं को जदयू की सदस्यता दिलाई. मंत्री विजय कुमार चौधरी समस्तीपुर जिले से विधायक हैं.

''राजद के कई नेता पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे हैं, लेकिन राजद का जो क्रियाकलाप है उसे देखते हुए जदयू में शामिल होना बेहतर समझा है. इनका सही फैसला है. उनके आने से जेडीयू को मजबूती मिलेगी. आज आरजेडी में क्या स्थिति है इसे आसानी से समझा जा सकता है. 2025 चुनाव के लिए यह एक शुभ संकेत भी है.''- विजय कुमार चौधरी, मंत्री

2025 के लिए राजनीतिक कसरत शुरू : बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की ओर से कसरत शुरू हो गया है जहां प्रशांत किशोर भी विभिन्न दलों के नेताओं को अपने साथ जोड़ रहे हैं तो बिहार की प्रमुख दलों में भी नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें-

कई आरजेडी नेता जदयू में शामिल (ETV Bharat)

पटना : बिहार में भले ही विधानसभा का चुनाव होने में 1 साल का समय है लेकिन नेताओं का दल बदल शुरू हो गया है. समस्तीपुर से राजद के दो दर्जन से अधिक नेता जदयू में शामिल हो गये हैं. जदयू कार्यालय में विशेष समारोह का आयोजन किया गया. जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने सबको सदस्यता दिलाई. विजय चौधरी ने कहा कि 2025 चुनाव के लिए यह शुभ संकेत है.

कई आरजेडी नेता जदयू में शामिल : आरजेडी समस्तीपुर प्रखंड अध्यक्ष से लेकर विभिन्न पदों पर काम कर रहे नेताओं ने आज जदयू का दामन थाम लिया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने राजद नेताओं का स्वागत किया तो वहीं मंत्री विजय कुमार चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी ने राजद नेताओं को जदयू की सदस्यता दिलाई. मंत्री विजय कुमार चौधरी समस्तीपुर जिले से विधायक हैं.

''राजद के कई नेता पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे हैं, लेकिन राजद का जो क्रियाकलाप है उसे देखते हुए जदयू में शामिल होना बेहतर समझा है. इनका सही फैसला है. उनके आने से जेडीयू को मजबूती मिलेगी. आज आरजेडी में क्या स्थिति है इसे आसानी से समझा जा सकता है. 2025 चुनाव के लिए यह एक शुभ संकेत भी है.''- विजय कुमार चौधरी, मंत्री

2025 के लिए राजनीतिक कसरत शुरू : बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की ओर से कसरत शुरू हो गया है जहां प्रशांत किशोर भी विभिन्न दलों के नेताओं को अपने साथ जोड़ रहे हैं तो बिहार की प्रमुख दलों में भी नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 4, 2024, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.