ETV Bharat / state

आरएलडी की प्रदेश कार्यकारिणी में कई प्रस्ताव पास, अगले विधानसभा चुनाव के लिए बनी रणनीति - RLD STATE EXECUTIVE

आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष रामशीष राय ने कहा कि नेशनल हाईवे हाईवे और स्टेट हाईवे से उत्तर प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदल रही है.

Photo Credit- ETV Bharat
लखनऊ में राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 7:52 PM IST

लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश कार्यसमिति ने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की तरफ से विकास और किसानों के उत्पादन की एमएसपीकी बढ़ोतरी पर धन्यवाद दिया है. यूपी में बन चुके और बन रहे हाईवे व स्टेट हाईवे से उत्तर प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदल रही है. राष्ट्रीय लोकदल और एनडीए के लिए यह गर्व की बात है. ये बातें रविवार को आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष रामशीष राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश कार्यसमिति लम्बे समय से चली आ रही चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग को प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार की तरफ से प्रदान किया गया इसके लिए आरएलडी आभार व्यक्त करती है. पिछले लोकसभा 2024 और विधानसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयन्त चौधरी के आह्वान पर जिस तरह कार्यकर्ताओं और जनता ने एकजुट होकर एनडीए को जिताया है उसके लिए सभी कार्यकर्ताओं और जनता को धन्यवाद पारित किया गया.

Photo Credit- ETV Bharat
प्रदेश में जिला प्रभारियों की नियुक्ति की जायेगी. (Photo Credit- ETV Bharat)

राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश कार्यसमिति ने आगामी दिनों में राष्ट्रीय लोकदल के संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का फैसला किया है. अपने आगामी कार्यक्रमों को व्यापक रूप से तैयार किया है जिससे एनडीए को ताकत मिलेगी और 2027 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारी बहुमत से जीत कर फिर सरकार बनायेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल आगामी छह दिसम्बर को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के 'परिनिर्वाण दिवस' से 23 दिसम्बर को भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयन्ती 'किसान दिवस' तक समरसता व समता भाईचारा बनाये रखने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रत्येक जिले और विधानसभाओं में आयोजित होंगे. इसके लिए प्रदेश में जिला प्रभारियों की नियुक्ति की जायेगी.

आरएलडी अध्यक्ष रामशीष राय ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसानों, मजदूरों के हितों की चिंता करने वाली पार्टी है. प्रदेश में कायम शान्ति व्यवस्था को कुछ स्वार्थी असामाजिक तत्व भड़काने पर अमादा हैं. सरकार इस प्रकार के तत्वों को कभी कामयाब नहीं होने देगी. सरकार का मानना है कि निर्दोषों को छेड़ो मत, दोषियों को छोड़ो मत. प्रदेश में राजनीतिक दलों के बयान भड़काने वाले नहीं होने चाहिए बल्कि रचनात्मक सहयोग देने वाले होने चाहिए.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल की विधानसभा मीरापुर के उपचुनाव में हुई ऐतिहासिक जीत मील का पत्थर साबित हुई है. राष्ट्रीय लोकदल मीरापुर सहित सभी सात सीटों पर एनडीए की जीत के लिए कार्यकर्ताओं और यूपी के मतदाताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता है. जनता को पिछले लोकसभा चुनाव में जिस तरह भ्रम, भय पैदाकर विपक्ष ने जो लाभ उठाया वह दोबारा नहीं चला, जनता के मन से भ्रम की धुंध छट गई. आज जनता को एनडीए सरकार पर पूरा भरोसा है.

कार्यकारिणी में ये प्रस्ताव पास हुए:

  • 6 दिसम्बर अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस से 23 दिसंबर भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जयन्ती तक समता, समरसता पखवाड़ा.
  • 31 दिसंबर तक सम्पूर्ण प्रदेश की क्षेत्रीय/जिला/महानगर एवं प्रकोष्ठ की कमेटियों का गठन पूर्ण कर लिया जायेगा.
  • 31 मार्च तक जिला सम्मेलन, महानगर सम्मेलन, विधानसभाओं में बूथ कमेटियों के संयोजक और प्रत्येक विधान सभा में सेक्टर प्रभारियों का गठन व उनका सम्मेलन.
  • जिला पंचायत, क्षेत्रों में 11 सदस्यीय कमेटी का गठन और बूथ प्रभारी का सम्मेलन पंचायत क्षेत्रानुसार 30 अप्रैल तक किया जाए जिसमें प्रदेश पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.
  • एक जून 2025 से 31 जुलाई 2025 तक कार्यकर्ता प्रशिक्षण/कैम्प क्षेत्रीय स्तर आयोजित किये जाएंगे. जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी जाएगी.
  • प्रदेश कार्यकारिणी में राजनीतिक प्रस्ताव भी पास किए गए.

ये भी पढ़ें- बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए जेल भी जाना पड़ा तो जाएंगे, शिवपाल यादव का बागपत में बड़ा बयान


लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश कार्यसमिति ने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की तरफ से विकास और किसानों के उत्पादन की एमएसपीकी बढ़ोतरी पर धन्यवाद दिया है. यूपी में बन चुके और बन रहे हाईवे व स्टेट हाईवे से उत्तर प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदल रही है. राष्ट्रीय लोकदल और एनडीए के लिए यह गर्व की बात है. ये बातें रविवार को आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष रामशीष राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश कार्यसमिति लम्बे समय से चली आ रही चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग को प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार की तरफ से प्रदान किया गया इसके लिए आरएलडी आभार व्यक्त करती है. पिछले लोकसभा 2024 और विधानसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयन्त चौधरी के आह्वान पर जिस तरह कार्यकर्ताओं और जनता ने एकजुट होकर एनडीए को जिताया है उसके लिए सभी कार्यकर्ताओं और जनता को धन्यवाद पारित किया गया.

Photo Credit- ETV Bharat
प्रदेश में जिला प्रभारियों की नियुक्ति की जायेगी. (Photo Credit- ETV Bharat)

राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश कार्यसमिति ने आगामी दिनों में राष्ट्रीय लोकदल के संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का फैसला किया है. अपने आगामी कार्यक्रमों को व्यापक रूप से तैयार किया है जिससे एनडीए को ताकत मिलेगी और 2027 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारी बहुमत से जीत कर फिर सरकार बनायेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल आगामी छह दिसम्बर को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के 'परिनिर्वाण दिवस' से 23 दिसम्बर को भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयन्ती 'किसान दिवस' तक समरसता व समता भाईचारा बनाये रखने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रत्येक जिले और विधानसभाओं में आयोजित होंगे. इसके लिए प्रदेश में जिला प्रभारियों की नियुक्ति की जायेगी.

आरएलडी अध्यक्ष रामशीष राय ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसानों, मजदूरों के हितों की चिंता करने वाली पार्टी है. प्रदेश में कायम शान्ति व्यवस्था को कुछ स्वार्थी असामाजिक तत्व भड़काने पर अमादा हैं. सरकार इस प्रकार के तत्वों को कभी कामयाब नहीं होने देगी. सरकार का मानना है कि निर्दोषों को छेड़ो मत, दोषियों को छोड़ो मत. प्रदेश में राजनीतिक दलों के बयान भड़काने वाले नहीं होने चाहिए बल्कि रचनात्मक सहयोग देने वाले होने चाहिए.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल की विधानसभा मीरापुर के उपचुनाव में हुई ऐतिहासिक जीत मील का पत्थर साबित हुई है. राष्ट्रीय लोकदल मीरापुर सहित सभी सात सीटों पर एनडीए की जीत के लिए कार्यकर्ताओं और यूपी के मतदाताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता है. जनता को पिछले लोकसभा चुनाव में जिस तरह भ्रम, भय पैदाकर विपक्ष ने जो लाभ उठाया वह दोबारा नहीं चला, जनता के मन से भ्रम की धुंध छट गई. आज जनता को एनडीए सरकार पर पूरा भरोसा है.

कार्यकारिणी में ये प्रस्ताव पास हुए:

  • 6 दिसम्बर अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस से 23 दिसंबर भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जयन्ती तक समता, समरसता पखवाड़ा.
  • 31 दिसंबर तक सम्पूर्ण प्रदेश की क्षेत्रीय/जिला/महानगर एवं प्रकोष्ठ की कमेटियों का गठन पूर्ण कर लिया जायेगा.
  • 31 मार्च तक जिला सम्मेलन, महानगर सम्मेलन, विधानसभाओं में बूथ कमेटियों के संयोजक और प्रत्येक विधान सभा में सेक्टर प्रभारियों का गठन व उनका सम्मेलन.
  • जिला पंचायत, क्षेत्रों में 11 सदस्यीय कमेटी का गठन और बूथ प्रभारी का सम्मेलन पंचायत क्षेत्रानुसार 30 अप्रैल तक किया जाए जिसमें प्रदेश पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.
  • एक जून 2025 से 31 जुलाई 2025 तक कार्यकर्ता प्रशिक्षण/कैम्प क्षेत्रीय स्तर आयोजित किये जाएंगे. जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी जाएगी.
  • प्रदेश कार्यकारिणी में राजनीतिक प्रस्ताव भी पास किए गए.

ये भी पढ़ें- बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए जेल भी जाना पड़ा तो जाएंगे, शिवपाल यादव का बागपत में बड़ा बयान


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.