जयपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने 75वें स्थापना दिवस 9 जुलाई को राजधानी जयपुर में सामूहिक वंदे मातरम कार्यक्रम करते हुए राष्ट्र वंदन करेगा. प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की मौजूदगी में अल्बर्ट हॉल पर ये आयोजन किया जाएगा. जिसमें विशेष रूप से दिव्यांग विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है. इससे पहले 8 जुलाई को चलो परिसर की ओर अभियान के तहत रन फॉर आरयू मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा.
9 जुलाई को अपने 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एबीवीपी जयपुर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम करेगा. इस संबंध में एबीवीपी के विभाग संयोजक भरत भूषण ने बताया कि 8 जुलाई को 'रन फॉर आरयू' कार्यक्रम में अल्बर्ट हॉल से राजस्थान विश्वविद्यालय तक मैराथन का आयोजन किया जाएगा. मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदान की जाएगी और विजेताओं को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. वहीं 9 जुलाई को जयपुर महानगर की ओर से अल्बर्ट हॉल पर सामूहिक 'वन्दे मातरम्' गायन का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में विशेष रूप से दिव्यांग विद्यार्थियों की उपस्थिति रहेगी. उन्होंने बताया कि एबीवीपी की ओर से आयोजित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीयता, एकता और समाजसेवा की भावना को प्रोत्साहित करना है.
पढ़ें : एबीवीपी चलाएगा 'परिसर चलो और सदस्यता अभियान', स्कूली छात्रों को भी ग्रहण कराएगा सदस्यता
बता दें कि देश के विकास में कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले युवाओं की समुचित भागीदारी के लिए 9 जुलाई 1949 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना की गई थी. इस संगठन का मकसद देश के विश्वविद्यालय में पनप रही वाम पंथी विचारधारा की काट तैयार करना था. 1958 में बॉम्बे यूनिवर्सिटी के प्रो. यशवंत राव केलकर इसके मुख्य ऑर्गेनाइजर बने. एबीवीपी ने जेपी आंदोलन, आपातकाल, अयोध्या मंदिर निर्माण के कैंपेन में भी महती भूमिका निभाई थी. 1986 के दिल्ली यूनिवर्सिटी के चुनाव में एबीवीपी ने पहली बार अपना परचम लहराया था और उसके बाद आज ये दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का दावा भी करता है.