रामगढ़ः चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि 2 लोग गंभीर हैं. इस घटना में ट्रेलर का ड्राइवर बुरी तरह फंस गया था जिसे करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर अस्पताल भेजा गया. घटना के कारण घाटी पूरी तरह से करीब 2 घंटे पूरी तरह जाम रहा. बारिश के कारण राहत बचाव कार्य में पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
रामगढ़ जिला के चुट्टूपालू घाटी में गड़के मोड़ पर वन विभाग वाच टावर के समीप रांची से रामगढ़ जा रहे अनियंत्रित टेलर ने आगे चल रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण ट्रक आगे चल रही बस को टक्कर मार डिवाइडर के दूसरी ओर सड़क के बीचोबीच फंस गया. टक्कर मारने वाले टेलर के केबिन के परखच्चे उड़ गए और टेलर का ड्राइवर बुरी तरह केबिन में फस गया था. घटना में ट्रक का ड्राइवर और बस में सवार यात्री घायल हो गए.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रामगढ़ पुलिस पहुंची. हालांकि बारिश के कारण दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने व राहत बचाव काम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दुर्घटना में घायल घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और टेलर के केबिन में फंसे ड्राइवर को करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को किसी तरह सड़क से हटाकर वनवे सड़क को करीब 2 घंटे के बाद चालू करवाया और दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रेलर को हटाया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस पेट्रोलिंग टीम के एएसआई सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. केबिन में फंसे ड्राइवर को निकाल कर उसे भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घाटी क्षेत्र में दोनों तरफ सड़क जाम हो गया था, ट्रक को हटवा कर वन वे को चालू कराया गया और बस और ट्रेलर को हटवाने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः
लातेहार में मछली लदे वाहन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत - road accident in latehar
बोकारो में भीषण सड़क हादसा, शादी से लौट रही वैन दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत - accident in bokaro