ETV Bharat / state

पाकुड़ में आदिम जनजाति पहाड़िया गांव में डायरिया का कहर, दर्जनों लोग बीमार, गांव में ही चल रहा इलाज - Many people sick due to diarrhea - MANY PEOPLE SICK DUE TO DIARRHEA

Primitive tribe Pahariya. पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा में डायरिया का प्रकोप है. यहां दो दर्जन से अधिक लोग बीमारी से ग्रसित हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी निगरानी कर रही है.

Primitive tribe Pahariya
इलाज कराते ग्रामीण (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 30, 2024, 8:30 AM IST

पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के बड़ाकुड़िया पहाड़िया गांव में डायरिया ने पांव पसार लिया है. 20 से 25 लोग इससे ग्रसित हैं. गांव में डायरिया की चपेट में बच्चे, बूढ़े और जवान सभी आ गए हैं. जानकारी मिलते ही स्वास्थ विभाग की टीम डायरिया प्रभावित गांव पहुंची और इलाज शुरू किया.

पाकुड़ में आदिम जनजाति पहाड़िया गांव में डायरिया (ईटीवी भारत)

मिली जानकारी के मुताबिक लिट्टीपाड़ा प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत के बड़ा कुड़िया गांव में कई दिनों से नदी नाले का पानी पीकर लोग उल्टी व दस्त से पीड़ित थे. मिली जानकारी के मुताबिक रामी पहाड़िन, मेसा पहाड़िन, जोमी पहाड़िन, सुरेश पहाड़िया, रूपी पहाड़िन, जलीया पहाड़िया, धरमा पहाड़िया, बेदी पहाड़िन, जबरी पहाड़िन, राजी पहाड़िन, धरमा पहाड़िया, बामना पहाड़िया, निजरी पहाड़िन, सुरेश पहाड़िया, छोटा बामना पहाड़िया डायरिया की चपेट में आया है.

सभी ग्रामीणों का इलाज गांव में ही मेडिकल टीम कर रही है. फिलहाल बीमार लोगों की हालत खतरे से बाहर है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इनकी देखरेख कर रही है. बता दें कि गांव में लगभग दो दर्जन से अधिक महिला और पुरुष डायरिया की चपेट में हैं.

डॉ आनंद कुमार ने बताया कि सभी बीमार व्यक्ति के स्वास्थ में सुधार हो रहा है. उन्होंने बताया कि दूषित पानी पीने की वजह से डायरिया से लोग ग्रसित हुए है. डॉक्टर ने बताया कि गांव में रहने वाले अन्य लोगों के भी स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. यदि कोई बीमार मिलता है तो उसका भी इलाज किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ेंः

राणाडीह में डायरिया से एक बच्ची की मौत, कई लोग बीमार से आक्रांत - Diarrhea outbreak

पलामू के अनुमंडल क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप, छह लोग भर्ती - Diarrhea outbreak In Palamu

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने डायरिया प्रभावित क्षेत्रों में चलाया जागरूकता अभियान, लोगों से की गई साफ-सफाई रखने की अपील

पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के बड़ाकुड़िया पहाड़िया गांव में डायरिया ने पांव पसार लिया है. 20 से 25 लोग इससे ग्रसित हैं. गांव में डायरिया की चपेट में बच्चे, बूढ़े और जवान सभी आ गए हैं. जानकारी मिलते ही स्वास्थ विभाग की टीम डायरिया प्रभावित गांव पहुंची और इलाज शुरू किया.

पाकुड़ में आदिम जनजाति पहाड़िया गांव में डायरिया (ईटीवी भारत)

मिली जानकारी के मुताबिक लिट्टीपाड़ा प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत के बड़ा कुड़िया गांव में कई दिनों से नदी नाले का पानी पीकर लोग उल्टी व दस्त से पीड़ित थे. मिली जानकारी के मुताबिक रामी पहाड़िन, मेसा पहाड़िन, जोमी पहाड़िन, सुरेश पहाड़िया, रूपी पहाड़िन, जलीया पहाड़िया, धरमा पहाड़िया, बेदी पहाड़िन, जबरी पहाड़िन, राजी पहाड़िन, धरमा पहाड़िया, बामना पहाड़िया, निजरी पहाड़िन, सुरेश पहाड़िया, छोटा बामना पहाड़िया डायरिया की चपेट में आया है.

सभी ग्रामीणों का इलाज गांव में ही मेडिकल टीम कर रही है. फिलहाल बीमार लोगों की हालत खतरे से बाहर है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इनकी देखरेख कर रही है. बता दें कि गांव में लगभग दो दर्जन से अधिक महिला और पुरुष डायरिया की चपेट में हैं.

डॉ आनंद कुमार ने बताया कि सभी बीमार व्यक्ति के स्वास्थ में सुधार हो रहा है. उन्होंने बताया कि दूषित पानी पीने की वजह से डायरिया से लोग ग्रसित हुए है. डॉक्टर ने बताया कि गांव में रहने वाले अन्य लोगों के भी स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. यदि कोई बीमार मिलता है तो उसका भी इलाज किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ेंः

राणाडीह में डायरिया से एक बच्ची की मौत, कई लोग बीमार से आक्रांत - Diarrhea outbreak

पलामू के अनुमंडल क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप, छह लोग भर्ती - Diarrhea outbreak In Palamu

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने डायरिया प्रभावित क्षेत्रों में चलाया जागरूकता अभियान, लोगों से की गई साफ-सफाई रखने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.