ETV Bharat / state

हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 12 की स्थिति गंभीर

हजारीबाग के बरकट्ठा के गोरहर में यात्रियों से भरी एक बस गड्ढे में पलट गई. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई.

many-people-died-in-road-accident-hazaribag
हजारीबाग में सड़क हादसा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 6 hours ago

Updated : 4 hours ago

हजारीबाग: गुरुवार सुबह हजारीबाग में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. हादसा बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर थाना क्षेत्र में हुआ है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 11 से 12 लोगों को स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसकी पुष्टि डीएसपी अजित कुमार बिमल ने की है. मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. घटना सुबह करीब 5 से 6 बजे की है.

बताया जा रहा है कि गोरहर थाना से महज 200 मीटर दूर कोलकाता से पटना जा रही वैशाली बस W B 76 A 1548 अपना नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. यहां सड़क वन वे है और सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान कंपनी ने सड़क काटकर छोड़ दिया है. चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गोरहर थाना की पुलिस की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला. अब तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में महिलाओं की संख्या अधिक है. घटना के बाद पूर्व विधायक जानकी यादव और उनकी टीम भी मौके पर पहुंची और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था कराई गई. घायलों को एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक चिकित्सा के बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

संवाददाता अजय की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

बताया जाता है कि यहां पिछले दो सालों में अब तक 20 से अधिक मौत हो चुकी है. गुरुवार को हुई यह घटना अब तक का यह सबसे बड़ी घटना है. सड़क निर्माण में लापरवाही के कारण इस रोड पर लगातार दुर्घटना होती रही है. मौके पर बरही के एसडीओ, डीएसपी, बरकट्ठा के सीओ, पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. बता दें कि बरकट्ठा सिक्स लेन का निर्माण पिछले 6 सालों से चल रहा है, लेकिन अभी तक 2 किलोमीटर का निर्माण भी पूरा नहीं किया जा सका है. घटना के बाद एक बार फिर से क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है.

many-people-died-in-road-accident-hazaribag
घटना के बाद की तस्वीर (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें: देवघर के जसीडीह में ट्रक से टकराई झाझा आसनसोल पैसेंजर ट्रेन, हुई डिरेल

ये भी पढ़ें: दुमका में सड़क हादसाः माता-पिता की मौत, बेटी घायल

हजारीबाग: गुरुवार सुबह हजारीबाग में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. हादसा बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर थाना क्षेत्र में हुआ है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 11 से 12 लोगों को स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसकी पुष्टि डीएसपी अजित कुमार बिमल ने की है. मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. घटना सुबह करीब 5 से 6 बजे की है.

बताया जा रहा है कि गोरहर थाना से महज 200 मीटर दूर कोलकाता से पटना जा रही वैशाली बस W B 76 A 1548 अपना नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. यहां सड़क वन वे है और सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान कंपनी ने सड़क काटकर छोड़ दिया है. चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गोरहर थाना की पुलिस की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला. अब तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में महिलाओं की संख्या अधिक है. घटना के बाद पूर्व विधायक जानकी यादव और उनकी टीम भी मौके पर पहुंची और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था कराई गई. घायलों को एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक चिकित्सा के बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

संवाददाता अजय की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

बताया जाता है कि यहां पिछले दो सालों में अब तक 20 से अधिक मौत हो चुकी है. गुरुवार को हुई यह घटना अब तक का यह सबसे बड़ी घटना है. सड़क निर्माण में लापरवाही के कारण इस रोड पर लगातार दुर्घटना होती रही है. मौके पर बरही के एसडीओ, डीएसपी, बरकट्ठा के सीओ, पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. बता दें कि बरकट्ठा सिक्स लेन का निर्माण पिछले 6 सालों से चल रहा है, लेकिन अभी तक 2 किलोमीटर का निर्माण भी पूरा नहीं किया जा सका है. घटना के बाद एक बार फिर से क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है.

many-people-died-in-road-accident-hazaribag
घटना के बाद की तस्वीर (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें: देवघर के जसीडीह में ट्रक से टकराई झाझा आसनसोल पैसेंजर ट्रेन, हुई डिरेल

ये भी पढ़ें: दुमका में सड़क हादसाः माता-पिता की मौत, बेटी घायल

Last Updated : 4 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.