पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में 50 लोग जख्मी हुए हैं. चपौर गांव में यह हादसा खाना बनाने के दौरान हुआ, जिससे 6 घरों में आग लग गई. बताया जा रहा है कि संतलाल पासवान के घर में सबसे पहले सिलेंडर में आग लगी थी, जिसे देखने के लिए भीड़ वहां जमा हो गई. अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और आग देखते ही देखते आसपास के घरों में फैल गई.
10 लोगों की हालत गंभीर: इस घटना में 10 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं मामूली रूप से झूलसे लोगों का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम चल रहा है. वहीं सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. वहीं इस भीषण अगलगी में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. एक पीड़ित का कहना है कि आगलगी में घर का सारा सामान जल गया है और 8 सदस्य भी झुलस गए हैं.
श्राद्ध कर्म को लेकर हो रही थी तैयारी: ग्रामीणों ने बताया कि संतलाल पासवान के यहां पर श्राद्ध कर्म को लेकर तैयारी चल रही था, उसी समय खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फट गया, उसके बाद जंगली पासवान, नवीन पासवान, बुलेटिन पासवान, भागवत ठाकुर और ब्याजदर पासवान के घरों में आग फैल गई. पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार ने बताया कि खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटा है जिसमें 50 लोग जख्मी हुए हैं. एंबुलेंस को कॉल किया गया है, जिसके बाद दो गाड़ी से लोगों को इलाज के लिए पहुंचाया गया है.
"चपौर गांव में गैस सिलेंडरफटने से तकरीबन 50 लोग जख्मी हुए हैं, सभी जख्मी इधर-उधर प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. सरकारी एंबुलेंस भी पहुंची है सभी को अनुमंडल अस्पताल भेजा जा रहा है."- सुजीत कुमार, मुखिया, चपौर पंचायत