श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र में गुलदारों की धमक देखी जा रही है. अभी तक गुलदार दो बच्चों को निवाला बना चुका है. आलम ये है कि जगह-जगह गुलदार चहलकदमी करने नजर आ रहे हैं. कई लोगों ने अपने घरों और वाहनों से गुलदार को कैमरे में कैद किया तो वहीं सीसीटीवी में गुलदार रिकॉर्ड हुए हैं, लेकिन वन विभाग के ट्रैप कैमरे में गुलदार की गतिविधियां कैद नहीं हो सकी. फिलहाल, वन महकमा गुलदार को पकड़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन गुलदार पकड़ से बाहर है. वहीं, एक साथ कई गुलदारों की चहलकदमी के बाद लोगों के होश उड़े हुए हैं.
दो बच्चों को निवाला बना चुका है गुलदार: बता दें कि 3 फरवरी की शाम को खिर्सू के ग्वाड़ गांव में कंचे खेल रहे 11 साल के अंकित को गुलदार ने अपना शिकार बनाया था. इस घटना के 12 घंटे बाद ही 4 फरवरी की देर शाम श्रीनगर हाइडिल कॉलोनी में भी 4 साल के अयान को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया. उधर, दो बच्चों को निवाला बनाने वाले गुलदारों को मारने का आदेश दिए जा चुके हैं, लेकिन गुलदार अभी तक न तो पिंजरे में कैद हुए न ही उन्हें वन विभाग ट्रेंकुलाइज कर पाया. जिससे लोगों में गुलदार को लेकर दहशत का माहौल है.
वहीं, श्रीनगर में जगह-जगह गुलदार दिखाई दे रहे हैं. पौड़ी से आ रहे अंकित झिंक्वाण ने अपने कैमरे में गुलदार को कैद किया है. अंकित झिंक्वाण ने बताया कि वो कार से पौड़ी से श्रीनगर आ रहे थे. तभी गंगा दर्शन बैंड के पास गुलदार दिखाई पड़ा. जिसकी उन्होंने वीडियो बना ली. इस जगह से कुछ ही दूरी पर गुलदार श्रीनगर नगर निगम के गौशाला में घुसकर दो गायों को निवाला बना चुका है.
वहीं, दूसरी घटना श्रीनगर के हाइडिल कॉलोनी का है. उसी जगह पर गुलदार 7 फरवरी को एक बार फिर से गुलदार दिखाई पड़ा, जहां चार साल के अयान को गुलदार ने निवाला बनाया था. गुलदार की इस चहलकदमी को पास के मकान में रहने वाले युवक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. तीसरी घटना श्रीनगर के डांग का है. जहां बताया जा रहा है कि 8 फरवरी की सुबह करीब 3 बजे एक गुलदार घूमता नजर आया. जो सीसीटीवी में कैद हो गयी. इसके अलावा 7 फरवरी की रात को नर्सरी रोड, भक्तियाना, श्रीकोट में भी गुलदार दिखाई दिए.
श्रीनगर में गुलदार घूम रहे हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से लगाए 5 पिंजरों में एक भी गुलदार कैद नहीं हो सका है. इसके साथ ही वन विभाग के ट्रैप कैमरे में भी गुलदार नजर नहीं आया. वन विभाग बीते 5 दिनों से गुलदार को पकड़ने की कोशिश में जुटा है, लेकिन वन विभाग के हाथ अभी तक खाली हैं. उधर, कई गुलदारों की चहलकदमी से लोग दहशत में आ गए हैं.
ये भी पढ़ें-
- खिर्सू में गुलदार के हमले में मासूम की मौत, मां का रो-रोकर बुरा हाल, पीएम रिपोर्ट का इंतजार
- श्रीनगर में गुलदार ने 4 साल के मासूम को बनाया निवाला, दहशत में लोग
- पौड़ी में गुलदारों के हमले में एक ही दिन में 2 बच्चों की मौत, 127 स्कूल 2 दिन के लिए बंद, पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए
- श्रीनगर के मैंदोली गांव तक पहुंचे गुलदार, खेतों में देखे गए एक साथ चार
- श्रीनगर में नाइट कर्फ्यू का असर, बाजारों में पसरा सन्नाटा, गुलदारों को पकड़ने के लिए टीम गठित