लखनऊः रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखकर मध्य रेलवे के लोकमान्य तिलक टर्मिनस यार्ड रिमाडलिंग कार्य के लिए ब्लाॅक दिये जाने के कारण कई ट्रेनों का पुनर्निर्धारण, नियंत्रण और शार्ट टर्मिनेशन करने का फैसला लिया है. इससे यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसका रेलवे ने खास ख्याल रखा है.
इन ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस पुनर्निर्धारित कर 13 फरवरी को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से निर्धारित 00.35 बजे के स्थान पर 01.20 बजे और 16 फरवरी को 01.25 बजे चलायी जायेगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस पुनर्निर्धारित कर 13 फरवरी को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से निर्धारित समय 11.30 बजे के स्थान पर 12.15 बजे और 18 फरवरी को 15.30 बजे चलायी जायेगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18 फरवरी को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस पुनर्निर्धारित कर लोकमान्य तिलक टर्मिनस से निर्धारित समय 10.55 बजे के स्थान पर 15.20 बजे चलायी जायेगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18 फरवरी को चलने वाली 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस पुनर्निर्धारित कर लोकमान्य तिलक टर्मिनस से निर्धारित समय 13.50 बजे के स्थान पर 15.50 बजे चलायी जायेगी.
इन ट्रेनों का नियंत्रण
- बलिया से 13 और 14 फरवरी को चलने वाली 11072 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 95 मिनट एवं नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
- जयनगर से चलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 13 फरवरी को 35 मिनट और 15 फरवरी को 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
- गोरखपुर से चलने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 13 फरवरी को 70 मिनट और 15 फरवरी को 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
- अयोध्या कैंट से 13 फरवरी को चलने वाली 22104 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
- गोरखपुर से चलने वाली 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 13 फरवरी को 50 मिनट और 14 फरवरी को 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
इस ट्रेन का शार्ट टर्मिनेशन - बनारस से 17 फरवरी को चलने वाली 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस के स्थान पर ठाणे में यात्रा समाप्त करेगी.
ये भी पढ़ेंः इरशाद अली की कहानी! जिसने CM योगी को गंगा मिट्टी से लिखकर दी हनुमान चालीसा