पटना : नीतीश सरकार ने आज तीन दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है, जिसमें से 12 जिलों के डीएम बदले गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार एक साथ 43 आईएएस अधिकारियों के विभाग में फेरबदल किया गया है.
12 जिलों के DM बदले गए : जिन 12 जिलों के डीएम बदले गए हैं, उनमें भोजपुर, शिवहर, जमुई, लखीसराय, रोहतास, अररिया, समस्तीपुर, बेगूसराय, शेखपुरा, अरवल, किशनगंज, मधेपुरा शामिल है. आइये आपको एक-एक कर बताते हैं कि 43 अधिकारियों को कहां-कहां भेजा गया है.
इनायत खान को सहयोग समितियों का जिम्मा: आरा के डीएम राजकुमार को अब कंफेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. शिवहर के डीएम प्राथमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है. सासाराम के डीएम नवीन कुमार को राज्य परिवहन आयुक्त बनाया गया है. जमुई के डीएम राकेश कुमार को चकबंदी का निदेशक बनाया गया है. अररिया की डीएम इनायत खान को सहयोग समितियों के निबंधक की जिम्मेदारी दी गई है. समस्तीपुर के डीएम योगेंद्र सिंह को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है.
उदिता सिंह बनीं रोहतास की डीएम: उदिता सिंह को रोहतास जिले का डीएम बनाया गया है. मध्याह्न भोजन के निदेशक मिथिलेश मिश्रा को लखीसराय का डीएम बनाया गया है. समस्तीपुर के डीएम योगेंद्र सिंह को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है. मध्याह्न भोजन के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. नगर विकास विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार यादव को श्रम संसाधन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है.
रोशन कुशवाहा बने समस्तीपुर के डीएम: अपर निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा को पंचायती राज विभाग का निदेशक बनाया गया है. नालंदा की बंदोबस्त पदाधिकारी उदिता सिंह को रोहतास का डीएम बनाया गया है. बेगूसराय के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा को समस्तीपुर का डीएम बनाया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे संजय कुमार को अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, कटिहार के नगर आयुक्त कुमार मंगलम को पूर्णिया का नगर आयुक्त बनाया गया है.
तुषार सिंगला बने बेगूसराय के डीएम: शिवहर के उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का प्रशासक बनाया गया है. शेखपुरा की जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी को निदेशक भू अभिलेख एवं परिमाप के पद पर पदस्थापित किया गया है. किशनगंज के जिलाधिकारी तुषार सिंगला को बेगूसराय का डीएम बनाया गया है. पटना के उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया को भोजपुर का डीएम बनाया गया है.
अभिलाष शर्मा बने जमुई के डीएम: पशुपालन विभाग में निदेशक तरनजोत सिंह को मधेपुरा का डीएम, राज्य परिवहन आयुक्त विशाल राज को किशनगंज का डीएम, नगर विकास में संयुक्त सचिव आरिफ एहसान को शेखपुरा का डीएम, उद्योग विभाग में निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय को शिवहर का डीएम, दरभंगा के नगर आयुक्त कुमार गौरव को अरवल का डीएम, एड्स नियंत्रण सोसाइटी में परियोजना निदेशक अनिल कुमार को अररिया का डीएम, गया के नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा को जमुई का डीएम बनाया गया.
ये भी पढ़ें: