ETV Bharat / state

पुलिस के रडार पर कई आपराधिक गिरोह, आगजनी करने वालों पर रखी जा रही खास नजर - CRIMINALS IN PALAMU

पलामू में कई आपराधिक और नक्सली गिरोह पुलिस की रडार पर हैं. पुलिस सभी पर नजर रख रही है.

many criminal and naxalite organizations on the police radar in palamu
आपराधिक और नक्सली के खिलाफ पुलिस की मुहिम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

पलामू: जिले में आपराधिक और नक्सली संगठनों से जुड़े कई गिरोहों को पुलिस ने अपने रडार पर लिया है. सभी गिरोहों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. साथ ही जेल से बाहर आने वाले अपराधियों पर भी नजर रखी जा रही है.

दरअसल, नक्सली संगठन भाकपा माओवादी और टीएसपीसी लेवी के लिए आगजनी की घटनाओं को अंजाम देते थे. पिछले तीन महीने में पलामू रेंज के लातेहार समेत कई इलाकों में आगजनी की आठ घटनाएं हुई हैं. पुलिस ने पांच मामलों में अलग-अलग गिरोहों को पकड़ा है. आगजनी की कई घटनाओं के तार कुख्यात आपराधिक गिरोह अमन साव से भी जुड़े हैं. आगजनी और हिंसा की घटनाओं को लेकर पुलिस काफी गंभीर हो गई है और रोड मैप भी तैयार कर लिया है.

घटना को लेकर जानकारी देते हुए पलामू रेंज डीआईजी (ईटीवी भारत)

पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश का कहना है कि मामले में पलामू, गढ़वा और लातेहार एसपी को कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. अधिकांश आगजनी की घटनाओं में नए गिरोह शामिल रहे हैं. पुलिस पूरे मामले को लेकर गंभीर है और कई गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. डीआईजी ने बताया कि जेल से बाहर आने वाले अपराधियों के अलावा संदिग्ध तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है और उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

नक्सल एवं अपराध से जुड़े लोगों ने बनाया है नया गिरोह

पुलिस की कार्रवाई में कई खुलासे हुए हैं. हिंसक घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य नक्सलियों और आपराधिक गिरोहों से जुड़े रहे हैं. लंबे समय तक जेल में रहने के बाद नक्सलियों और आपराधिक तत्वों ने गठजोड़ कर लिया है. जेल से बाहर आने के बाद नया गिरोह बना लिया है. इसी तरह के गिरोह कई हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस ने रोड मैप तैयार कर लिया है और पलामू, गढ़वा और लातेहार में इन सभी के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें- पलामू: बाइकों की टक्कर में 2 की मौत, दो की हालत गंभीर

नक्सली और गैंगस्टर के गठजोड़ से तैयार हुआ था पलामू में डकैतों का गिरोह, पुलिस ने चार सदस्यों को दबोचा

पलामू में टीएसपीसी का मंत्री हुआ गिरफ्तार, पुलिस पर हमले का है आरोपी

पलामू: जिले में आपराधिक और नक्सली संगठनों से जुड़े कई गिरोहों को पुलिस ने अपने रडार पर लिया है. सभी गिरोहों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. साथ ही जेल से बाहर आने वाले अपराधियों पर भी नजर रखी जा रही है.

दरअसल, नक्सली संगठन भाकपा माओवादी और टीएसपीसी लेवी के लिए आगजनी की घटनाओं को अंजाम देते थे. पिछले तीन महीने में पलामू रेंज के लातेहार समेत कई इलाकों में आगजनी की आठ घटनाएं हुई हैं. पुलिस ने पांच मामलों में अलग-अलग गिरोहों को पकड़ा है. आगजनी की कई घटनाओं के तार कुख्यात आपराधिक गिरोह अमन साव से भी जुड़े हैं. आगजनी और हिंसा की घटनाओं को लेकर पुलिस काफी गंभीर हो गई है और रोड मैप भी तैयार कर लिया है.

घटना को लेकर जानकारी देते हुए पलामू रेंज डीआईजी (ईटीवी भारत)

पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश का कहना है कि मामले में पलामू, गढ़वा और लातेहार एसपी को कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. अधिकांश आगजनी की घटनाओं में नए गिरोह शामिल रहे हैं. पुलिस पूरे मामले को लेकर गंभीर है और कई गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. डीआईजी ने बताया कि जेल से बाहर आने वाले अपराधियों के अलावा संदिग्ध तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है और उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

नक्सल एवं अपराध से जुड़े लोगों ने बनाया है नया गिरोह

पुलिस की कार्रवाई में कई खुलासे हुए हैं. हिंसक घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य नक्सलियों और आपराधिक गिरोहों से जुड़े रहे हैं. लंबे समय तक जेल में रहने के बाद नक्सलियों और आपराधिक तत्वों ने गठजोड़ कर लिया है. जेल से बाहर आने के बाद नया गिरोह बना लिया है. इसी तरह के गिरोह कई हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस ने रोड मैप तैयार कर लिया है और पलामू, गढ़वा और लातेहार में इन सभी के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें- पलामू: बाइकों की टक्कर में 2 की मौत, दो की हालत गंभीर

नक्सली और गैंगस्टर के गठजोड़ से तैयार हुआ था पलामू में डकैतों का गिरोह, पुलिस ने चार सदस्यों को दबोचा

पलामू में टीएसपीसी का मंत्री हुआ गिरफ्तार, पुलिस पर हमले का है आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.