पलामू: भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से 11 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. चतरा, धनबाद और गिरिडीह सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गयी है. वर्तमान में चतरा लोकसभा सीट से बीजेपी के सुनील सिंह सांसद हैं. चतरा लोकसभा सीट को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
चतरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पलामू के चतरा, लातेहार और पांकी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. चतरा लोकसभा सीट को लेकर इलाके में बाहरी और भीतरी को लेकर आवाज उठने लगी है. पलामू के पांकी क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लाल सूरज इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं. उनके साथ कई जन प्रतिनिधि और अन्य लोग शामिल हैं और इस बार स्थानीय सांसद बनाने की मांग कर रहे हैं.
नहीं बन पा रही आपसी सहमति
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा क्षेत्र में अंदरूनी और बाहरी विवादों और आपसी सहमति के अभाव के कारण उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गयी है. पिछले फरवरी माह में प्रत्याशी को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें कोई निर्णय नहीं हो सका था. हालांकि पार्टी के नेताओं का कहना है कि पार्टी के अंदर कोई विवाद नहीं है. पार्टी जो भी फैसला लेगी, कार्यकर्ता उसके साथ खड़े हैं.
भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है, जो भी नाम की घोषणा होगी, पलामू भाजपा उसके साथ खड़ी है- अमित तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष, पलामू
पार्टी के अंदर किसी तरह का कोई विवाद नहीं है, पार्टी जिसे भी टिकट देगी, कार्यकर्ता उसके साथ खड़े हैं- पंकज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष, लातेहार
बीजेपी से टिकट की रेस में कई बड़े नेताओं के नाम शामिल
भारतीय जनता पार्टी से चतरा लोकसभा सीट से टिकट की दौड़ में कई नाम शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान सांसद सुनील सिंह, पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता, पार्टी के प्रदेश महासचिव मनोज सिंह, पार्टी के कालीचरण सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर मंगल सिंह समेत कई नाम हैं. इसके अलावा और भी कई नाम हैं जो चतरा से चुनाव लड़ना चाहते हैं. कुछ दिन पहले हुई पार्टी की आपसी मंत्रणा में तीन नाम तय किये गये हैं. तीनों के नाम गोपनीय रखे गए हैं.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने झारखंड में चार सीटों पर बदला उम्मीदवार, धनबाद-चतरा-गिरिडीह पर सस्पेंस बरकरार
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: चतरा लोकसभा सीट का सफरनामा, यहां अब तक कोई भी स्थानीय नहीं बन पाया सांसद