ETV Bharat / state

Rajasthan: लंबे समय बाद मानवेंद्र सिंह दिखे सक्रिय, समर्थकों संग की चर्चा, सियासी गलियारों में हलचल तेज - HOCKEY CHAMPIONSHIP

पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. साथ ही अपने समर्थकों के साथ चर्चा करते नजर आए.

ETV BHARAT Barmer
लंबे समय बाद मानवेंद्र सिंह दिखे सक्रिय (ETV BHARAT Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 25, 2024, 8:42 PM IST

बाड़मेर : इस साल की शुरुआत में सड़क हादसे में अपनी जीवनसाथी को खोने के सदमे के बाद पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल अब फिर से सक्रिय नजर आ रहे हैं. जसोल ने इसकी शुरुआत एक स्नेह मिलन कार्यक्रम से की. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और सभी ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया.

विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल : पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की स्मृति में 14वीं हॉकी राजस्थान सीनियर स्टेट चैंपियनशिप पुरुष वर्ग का स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में शुक्रवार को उद्घाटन हुआ. इसमें पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान विधिवत रूप से ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. साथ ही पूर्व सांसद ने खिलाड़ियों, कोच और आयोजकों को इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए खेल मैदानों की आवश्यकता है. इसके अलावा उन्होंने गांधी चौक स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में भी हिस्सा लिया.

पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल (ETV BHARAT Barmer)

इसे भी पढ़ें - क्या मानवेंद्र सिंह की हो रही है घर वापसी ?, सुनिए क्या बोले मदन राठौड़

इससे पहले बीती रात को सीमावर्ती जूना गांव में स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बाड़मेर, जैसलमेर सहित कई जगहों से उनके समर्थक बड़ी तादाद में पहुंचे थे. इस दौरान समर्थकों के साथ बैठकर मानवेंद्र सिंह ने व्यापक चर्चा की. शिव के पूर्व विधायक अमीन खान, रावत त्रिभुवन सिंह, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी सहित कई वरिष्ठ नेताजन मौके पर मौजूद रहे. वहीं, सियासी गलियारों में मानवेंद्र सिंह की इस सक्रियता की चर्चा है. साथ ही इसे उनका कमबैक माना जा रहा है.

बाड़मेर : इस साल की शुरुआत में सड़क हादसे में अपनी जीवनसाथी को खोने के सदमे के बाद पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल अब फिर से सक्रिय नजर आ रहे हैं. जसोल ने इसकी शुरुआत एक स्नेह मिलन कार्यक्रम से की. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और सभी ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया.

विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल : पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की स्मृति में 14वीं हॉकी राजस्थान सीनियर स्टेट चैंपियनशिप पुरुष वर्ग का स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में शुक्रवार को उद्घाटन हुआ. इसमें पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान विधिवत रूप से ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. साथ ही पूर्व सांसद ने खिलाड़ियों, कोच और आयोजकों को इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए खेल मैदानों की आवश्यकता है. इसके अलावा उन्होंने गांधी चौक स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में भी हिस्सा लिया.

पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल (ETV BHARAT Barmer)

इसे भी पढ़ें - क्या मानवेंद्र सिंह की हो रही है घर वापसी ?, सुनिए क्या बोले मदन राठौड़

इससे पहले बीती रात को सीमावर्ती जूना गांव में स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बाड़मेर, जैसलमेर सहित कई जगहों से उनके समर्थक बड़ी तादाद में पहुंचे थे. इस दौरान समर्थकों के साथ बैठकर मानवेंद्र सिंह ने व्यापक चर्चा की. शिव के पूर्व विधायक अमीन खान, रावत त्रिभुवन सिंह, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी सहित कई वरिष्ठ नेताजन मौके पर मौजूद रहे. वहीं, सियासी गलियारों में मानवेंद्र सिंह की इस सक्रियता की चर्चा है. साथ ही इसे उनका कमबैक माना जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.