ETV Bharat / state

दिल्ली में नालियों, सीवर और सेप्टिक टैंक की बंद होगी मैनुअल सफाई, जानिए क्या होगी व्यवस्था - टैंक की बंद होगी मैनुअल सफाई

Manual cleaning of drains to be stopped: दिल्ली में जल्द ही सीवर, सेप्टिक टैंक और नालियों की मैनुअल तरीके से सफाई बंद होगी. लगातार कई सफाईकर्मियों के साथ हो रहे हादसे को देखते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दिए है.

बंद होगी नालियों, सीवर और सेप्टिक टैंक की मैनुअल सफाई
बंद होगी नालियों, सीवर और सेप्टिक टैंक की मैनुअल सफाई
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 9, 2024, 11:10 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में अब सीवर, सेप्टिक टैंक और नालियों की सफाई मैनुअल तरीके से बंद होगी. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस प्रक्रिया को रोकने के लिए उन्होंने सभी जिले के डीएम (जिला मजिस्ट्रेट) को उनके संबंधित अधिकार क्षेत्र में निगरानी के लिए तैयार किया है, जो जिम्मेदार स्वच्छता प्राधिकारी (आरएसए) के तौर पर काम करेंगे. इस प्रक्रिया की निगरानी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जिन्होंने इसकी समीक्षा भी की थी.

दरअसल पिछले लंबे समय से चली आ रही मांग पर करीब तीन साल बाद इस संबंध के शहरी विकास विभाग ने जनवरी के आखिरी सप्ताह में ये प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा था. इसके तहत डीएम अपने क्षेत्रों में आपातकालीन प्रतिक्रिया स्वच्छता इकाइयां (ईआरएसयू) तैयार करेंगे. इस प्रस्ताव का मुख्य उद्देश्य देश में हाथ से मैला ढोने की कुरीति को पूरी तरह से खत्म करना है और समाज के सबसे वंचित वर्गों की जरूरतों को पूरा करना है. इस मामले में केंद्र सरकार के मंत्रियों के समूह ने 19 फरवरी, 2020 को एक बैठक में निर्णय लिया था कि इस काम के लिए सभी जिले के डीएम को जिम्मेदार स्वच्छता प्राधिकारी के तौर पर नामित किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- नेहरू प्लेस स्काईवॉक का LG वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन, हजारों लोगों को होगा लाभ

प्रस्ताव में बताया गया की इस तरह के काम के लिए जल बोर्ड, हर जिले में काम करने के लिए जनशक्ति और मशीनरी होल्डिंग उपलब्ध करवा सकता है. सीवर और सेप्टिक टैंक आदि की सफाई के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग करना, स्थानीय अधिकारियों और उनसे जुड़ी एजेंसियों की जिम्मेदारी है.

ये भी पढ़ें- अब निजी संस्थाएं थोक में खरीद सकेंगी डीडीए फ्लैट्स, एलजी ने बैठक में कई प्रस्तावों को दी मंजूरी

नई दिल्ली: दिल्ली में अब सीवर, सेप्टिक टैंक और नालियों की सफाई मैनुअल तरीके से बंद होगी. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस प्रक्रिया को रोकने के लिए उन्होंने सभी जिले के डीएम (जिला मजिस्ट्रेट) को उनके संबंधित अधिकार क्षेत्र में निगरानी के लिए तैयार किया है, जो जिम्मेदार स्वच्छता प्राधिकारी (आरएसए) के तौर पर काम करेंगे. इस प्रक्रिया की निगरानी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जिन्होंने इसकी समीक्षा भी की थी.

दरअसल पिछले लंबे समय से चली आ रही मांग पर करीब तीन साल बाद इस संबंध के शहरी विकास विभाग ने जनवरी के आखिरी सप्ताह में ये प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा था. इसके तहत डीएम अपने क्षेत्रों में आपातकालीन प्रतिक्रिया स्वच्छता इकाइयां (ईआरएसयू) तैयार करेंगे. इस प्रस्ताव का मुख्य उद्देश्य देश में हाथ से मैला ढोने की कुरीति को पूरी तरह से खत्म करना है और समाज के सबसे वंचित वर्गों की जरूरतों को पूरा करना है. इस मामले में केंद्र सरकार के मंत्रियों के समूह ने 19 फरवरी, 2020 को एक बैठक में निर्णय लिया था कि इस काम के लिए सभी जिले के डीएम को जिम्मेदार स्वच्छता प्राधिकारी के तौर पर नामित किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- नेहरू प्लेस स्काईवॉक का LG वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन, हजारों लोगों को होगा लाभ

प्रस्ताव में बताया गया की इस तरह के काम के लिए जल बोर्ड, हर जिले में काम करने के लिए जनशक्ति और मशीनरी होल्डिंग उपलब्ध करवा सकता है. सीवर और सेप्टिक टैंक आदि की सफाई के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग करना, स्थानीय अधिकारियों और उनसे जुड़ी एजेंसियों की जिम्मेदारी है.

ये भी पढ़ें- अब निजी संस्थाएं थोक में खरीद सकेंगी डीडीए फ्लैट्स, एलजी ने बैठक में कई प्रस्तावों को दी मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.