नई दिल्ली/चंडीगढ़ : हरियाणा की महिला निशानेबाज़ मनु भाकर को अब खेल रत्न पुरस्कार मिलेगा. भारत सरकार ने मनु भाकर समेत 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार देने का ऐलान कर दिया है. ऐलान के बाद से हरियाणा में जश्न जैसा माहौल हो गया है. सोशल मीडिया पर भी मनु भाकर ट्रेंड कर रही है.
मनु भाकर को खेल रत्न पुरस्कार : भारत सरकार के ऐलान के मुताबिक मनु भाकर, डी गुकेश, हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्लेयर प्रवीण कुमार को खेल रत्न पुरस्कार देने का फैसला किया गया है. वहीं 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार मिला है. युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने आज राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा की. पुरस्कार विजेताओं को 17 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में पुरस्कार दिया जाएगा.
इनको मिला खेल रत्न पुरस्कार 2024 :
- मनु भाकर (शूटिंग)
- डी गुकेश (शतरंज)
- हरमनप्रीत सिंह (हॉकी)
- प्रवीण कुमार (पैरा एथलेटिक्स)
मनु की नानी ने जताई खुशी : वहीं ओलंपिक में दो मेडल जीतकर वर्ल्ड में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली शूटर मनु भाकर को खेल रत्न पुरस्कार देने की घोषणा के बाद उसके ननिहाल में खुशियां मनाई जा रही हैं. गांव कलाली और दादरी में रह रहे ननिहाल के सदस्यों ने बेटी मनु भाकर की उपलब्धि पर गर्व की बात बताते हुए लौटने पर भव्य स्वागत करने का फैसला लिया है. मनु की नानी सावित्री देवी ने बेटी को मिलने वाले पुरस्कार के बाद देसी घी का चूरमा और चटनी खिलाने के साथ खुशियां मनाने की बात कही है.
मनु भाकर को जानिए : पेरिस ओलंपिक की डबल मेडलिस्ट मनु भाकर हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव की रहने वाली हैं. मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी 2002 को झज्जर में हुआ था. उनके पिता राम किशन भाकर मर्चेंट नेवी में हैं. मनु भाकर की शूटिंग में आने की कहानी भी काफी ज्यादा दिलचस्प है. अपने पापा के साथ शूटिंग रेंज में घूमने के दौरान एक दिन मनु अचानक शूटिंग करने लगी. उन्होंने बिलकुल सही टार्गेट पर निशाना लगाया जिसके बाद उनके पिता राम किशन भाकर ने उन्हें शूटिंग के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही उनके पिता ने एक बंदूक खरीदकर उनको प्रैक्टिस के लिए दे दी. इसके बाद मनु को नेशनल कोच यशपाल राणा ने शूटिंग के गुर सिखाए. शूटिंग से पहले मनु कराटे, स्केटिंग, स्वीमिंग और टेनिस में हाथ आजमा चुकी हैं. कराटे में भी मनु नेशनल मेडलिस्ट रह चुकी हैं. स्केटिंग में वे स्टेट मेडल जीत चुकी हैं. उन्होंने स्कूल में स्वीमिंग और टेनिस में भी पार्टिसिपेट किया था.
पिछले दिनों हुआ था विवाद : आपको बता दें कि पिछले दिनों पेरिस ओलंपिक में डबल मेडलिस्ट मनु भाकर का नाम खेल रत्न के लिए नॉमिनेट नहीं करने पर काफी विवाद हुआ था और फिर उनके पिता रामकिशन भाकर तक बुरी तरह से भड़क गए थे. उन्होंने कहा था कि खेल रत्न के लिए किसने अप्लाई किया है. पिछले 5 साल में जिनको खेल रत्न मिला है, उनके नाम गिनाता हूं. चाहे नीरज चोपड़ा हो या लवलीना या विनेश फोगाट या बजरंग पूनिया किसी ने भी खेल रत्न के लिए अप्लाई नहीं किया. अब वे मनु से क्यों अप्लाई करवाना चाहते हैं. वैसे भी मनु पिछले 4 साल से अप्लाई कर रही थी. क्या उसकी एप्लीकेशन मानी गई. होता वही है जो ब्यूरोक्रेसी बोल देती है. अभी ब्यूरोक्रेसी बोल रही है कि 2036 में ओलंपिक करेंगे, ऑर्गेनाइज़ तो कर दोगे, खिलाड़ी कहां से लाओगे. क्या इस तरह से खिलाड़ियों को डिस्करेज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर बुरी तरह से भड़के, बोले - मनु को ओलंपिक खिलाकर गलती की, IAS/IPS होती तो ज्यादा अच्छा होता
मनु भाकर ने क्या कहा था ? : हालांकि बाद में मनु भाकर ने पूरे मामले में सफाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा था कि सबसे प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार के लिए मेरे नामांकन को लेकर चल रहे मुद्दे के संबंध में वे ये कहना चाहती हैं कि एक खिलाड़ी के रूप में उनकी भूमिका अपने देश के लिए खेलना और प्रदर्शन करना है. उन्हें लगता है कि नामांकन दाखिल करते समय शायद उनकी ओर से कोई चूक हुई है जिसे ठीक किया जा रहा है. उनका लक्ष्य देश के लिए प्रदर्शन करना है और इसमें बदलाव नहीं आएगा भले ही पुरस्कार मिले या नहीं.
— Manu Bhaker🇮🇳 (@realmanubhaker) December 24, 2024
पेरिस ओलिंपिक में मनु भाकर ने डबल मेडल जीता था : आपको बता दें कि हरियाणा की निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में डबल ओलिंपिक मेडल जीते थे. उनके दो मेडल के जरिए भारत ने पेरिस ओलिंपिक में कुल 6 मेडल जीते थे.
राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड को जानिए : खेल के क्षेत्र में बड़े योगदान के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए जाते हैं. इसके जरिए खिलाड़ियों, कोचों या संगठनों को उनकी उपलब्धियों और भारतीय खेलों के विकास में योगदान के लिए छह अलग-अलग पुरस्कार दिए जाते हैं. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न, द्रोणाचार्य पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी और राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : शादी के सवाल पर खिलखिलाकर हंस पड़ी मनु भाकर, फिर लगी शर्माने...जानिए फिर क्या कहा ?
ये भी पढ़ें : मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के "रिश्ते" की बात की क्या है सच्चाई, जानिए दोनों के परिवार ने क्या कहा ?
ये भी पढ़ें : कौन हैं हरियाणा की धाकड़ मनु भाकर, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में कर डाला कमाल, PM मोदी ने फोन कर दी बधाई